झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पश्चिम सिंहभूम पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 43 किलो के 4 आईईडी बरामद - झारखंड न्यूज

पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने गोईलकेरा थाना क्षेत्र से चार आईईडी बरामद किया है. सभी आईईडी को वहीं मौके पर डिफ्यूज कर दिया गया.

Four IEDs recovered in West Singhbhum
Four IEDs recovered in West Singhbhum

By

Published : May 29, 2023, 7:26 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है. सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाकर 43 केजी के चार आईईडी बम एवं प्रेशर बम बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-कोल्हान बना झारखंड पुलिस के लिए चुनौती, नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में बाधक साबित हो रहा आईईडी

प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की सूचना पुलिस को मिली थी. इस सूचना को लेकर 11-01-2023 से चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 07 BN, 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

इसी क्रम में 27-05-2023 से एक अभियान टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम तुम्बाहाका एवं अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र एवं गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईडा एवं मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है. अभियान के दौरान आज दिनांक 29-05-2023 को टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम तुम्बाहाका के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 04 (चार) आईईडी बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर नष्ट किया गया. साथ ही गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम छोटा कुईड़ा से मारादिरी जाने वाले रास्ते में भी 1 (एक) प्रेशर I.E.D लगाया गया था. जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा बरामद किया गया है एवं बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details