झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा: नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में 4 गिरफ्तार, पीड़ित के शिकायत पर हुई गिरफ्तारी - molestation case in chaibasa

चाईबासा में नाबालिग के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. जिसका मामला प्रकाश में आया है. मामले में पुलिस ने सभी चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है.

नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में 4 गिरफ्तार
four arrested in molestation case in chaibasa

By

Published : Apr 25, 2020, 8:21 PM IST

चाईबासा:जिले के हाट गम्हरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 अप्रैल को एक नाबालिग के साथ गांव के ही चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. जिसका मामला प्रकाश में आया है. इस सबंध में पीड़ित ने हाटगम्हरिया थाना में चारों युवकों के विरुद्व नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले में पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.

सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज

जानकारी के अनुसार कुमारडुंगी थाना क्षेत्र की नबालिग पीड़िता के लिखित आवेदन के अनुसार 20 अप्रैल की शाम करीब छह बजे वो दुकान से सामान लेकर लौट रही थी. उसी क्रम में अभियुक्त विमल गागराई उर्फ भीम गागराई, सकलदीप गागराई, कुलदीप गागराई और सलमान गागराई उसे उठाकर जंगल में ले गया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस आरोप में पीड़िता की ओर से हाटगम्हरिया थाना में चारों युवकों के विरुद्व मामला दर्ज कराया गया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटना में संलिप्त चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः रेड क्रॉस को जमा करने होंगे 2500 सेनेटाइजर के पैसे, DPO ने भेजा पत्र

पीड़ित के शिकायत पर आरोपियों की गिरफ्तारी

सभी अभियुक्तों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है. इस संबध में जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने बताया कि पीड़िता की ओर से चार युवकों के विरुद्ध दुष्कर्म की लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी. पीड़ित की शिकायत पर स्थानीय थाना में पोक्सो एक्ट के साथ सुसंगित धारा के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details