झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रघुवर दास का सीएम पर कटाक्ष- आदिवासी समाज सिर्फ मुर्गी पालन के लिए नहीं, युवाओं को डॉक्टर, इंजीनियर बनने का हक - चाईबासा समाचार

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का पश्चिमी सिंहभूम दौरा मंगलवार को संपन्न हुआ. रघुवर दास ने चाईबासा में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन पर तंज भी कसा. कहा कि खुद तो सीएम हैं, दूसरों को मुर्गी पालन की सीख दे रहे.

Former Jharkhand CM Raghuvar Das West Singhbhum visit takes jibe at CM Hemant Soren
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का पश्चिमी सिंहभूम दौरा मंगलवार को संपन्न हुआ.

By

Published : Dec 14, 2021, 9:02 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 9:14 PM IST

चाईबासा:झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का पश्चिमी सिंहभूम दौरा मंगलवार को संपन्न हुआ. चाईबासा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान रघुवर दास ने पश्चिमी सिंहभूम में बीजेपी को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया.

ये भी पढ़ें-पानी से पेंशन तक के लिए तरस रहे दुमका के पहाड़िया, पढ़ें पूरी दुख कथा

बैठक के बाद पूर्व सीएम रघुवर दास ने प्रेसवार्ता की. पश्चिमी सिंहभूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व सीएम रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर करारे प्रहार किए. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन राज्यवासियों को मुर्गी एवं बत्तख बेचकर जीवन यापन करने की सलाह दे रहे हैं. उन्होंने कहा क्या किसी झारखंडी को डॉक्टर, इंजीनियर या ब्यूरोक्रेट्स बनने का अधिकार नहीं है.

देखें पूरी खबर

रघुवर दास ने किया भगवान बिरसा मुंडा को याद

पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सोरेन उल्टी पुल्टी बातें कह कर चुनाव के समय में लोगों को गुमराह किया. उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा, लेकिन एक गरीब आदिवासी का बेटा डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस, आईपीएस नहीं बन सकता है. आदिवासी समाज सिर्फ मुर्गी बतख पालने के लिए पैदा नहीं हुआ है. यह झारखंड हमारे वीरों की भूमि है, भगवान बिरसा मुंडा इसी चाईबासा से आजादी का आंदोलन किए और अपनी संस्कृति के लिए जीए मरे.

कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में ही नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है, लेकिन अब तक अपराधियों की धरपकड़ नहीं की गई है.

Last Updated : Dec 14, 2021, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details