झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में वन विभाग की कार्रवाई, दो लाख की लकड़ी जब्त - चाईबासा न्यूज

चाईबासा में वन विभाग ने छापेमारी कर एक ट्रक लकड़ी जब्त किया है. जब्त लकड़ी की कीमत दो लाख रुपए बताई जा रही है.

Forest department
Forest department

By

Published : Jul 10, 2022, 9:27 PM IST

चाईबासा: सांरडा और पोड़ाहाट के जंगलों से लकड़ी माफिया द्वारा अवैध तरीके से लकड़ी की तस्करी करने के क्रम में वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर लकड़ी से लदे एक ट्रक को जब्त किया है. वन विभाग कि टीम जैसे ही छापमारी करने पहुंची तभी वन कार्मियों को देख चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया. जब्त लकड़ी की कीमत दो लाख से अधिक बताई जा रही है.

विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि सारंडा और पोड़ाहाट से लकड़ी की तस्करी की जा रही है. सूचना पाकर विभाग ने एक टीम का गठन किया. संतरा और कोल्हान वन क्षेत्र पदाधिकारी की एक संयुक्त टीम बनाकर गोइलकेरा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर गस्ती की जा रही था. गोइलकेरा-सोनुआ मुख्य मार्ग के चमकपुर गांव के पास वन विभाग की नजर एक ट्रक पर पड़ी. संदिग्ध लगने पर विभाग ने ट्रक को रोकने का इशारा किया. ट्रक चालक और खलासी ने वन विभाग की टीम को देखकर ट्रक छोड़कर फरार हो गए.

बाद में वन विभाग ने ट्रक की तलाशी ली. ट्रक से लकड़ी का 50 बोटा से बरामद किया गया. वन विभाग ट्रक को जब्त कर गोइलकेरा ले गया. जब्त की गई लकड़ी की कीमत दो लाख से अधिक है. वन विभाग के संयुक्त टीम में कोल्हान वन क्षेत्र गोईलकेरा के प्रभारी वनपाल, वनरक्षी और सोनुआ वन क्षेत्र प्रभारी वनपाल आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details