चाईबासा: जिले के सारंडा जंगल में इन दिनों आए दिन आग लगने की घटना सामने आ रही है. इसी कड़ी में सोमवार देर रात भी जंगल में भीषण आग लग गई. इस आग ने सेल की गुआ खदान के डंपर यार्ड में रखी केबल को भी अपनी चपेट में ले लिया और केबल जलकर राख हो गई.
ये भी पढ़ें-महिला कॉलेज परिसर में लगी आग, काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
जल सकती थी करोड़ों की मशीनें
इस आग में सेल को लाखों का नुकसान हुआ है. हालांकि सेल कर्मचारी और सीआईएसएफ के जवानों की मदद के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक वहां अफरातफरी का मौहाल रहा. गनीमत यह रही की आग ज्यादा फैली नहीं, वरना घटनास्थल के पास ही रखी करोड़ों की मशीनें भी जल सकती थी. गर्मी शुरू होते ही शरारती तत्वों की ओर से यहां-वहां सूखी पत्तियो में आग लगा दी जाती है. जो बाद में वृहद रूप ले लेती है और अपने आगोश में जंगलों के साथ-साथ जीव-जंतुओं पर भी प्रभाव डालती है. इससे बचाव के लिए वन विभाग अपनी क्षमता के अनुरूप काम कर रहा है, लेकिन यह नाकाम सिद्ध हो रहा है. गुआ की घटना भी इन्हीं कारणों से घटी है.