झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा: कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों के कपड़े हुए खाक

चाईबासा मेंं सदर बाजार के राजा बड़ी गली में कपड़े दुकान में भीषण आग लग गई. जिससे लाखों रुपये के कपड़े जलकर खाक हो गये. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. पुलिस प्रशासन और अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर बड़ा हादसा होने से टाल दिया.

fire in cloth shop in chaibasa
कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग,

By

Published : Dec 9, 2020, 1:21 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 2:32 PM IST

चाईबासा: जिले के सदर बाजार के राजा बड़ी गली में विष्णु चिरानिया नामक व्यक्ति की कपड़ा दुकान में आग लग गई. जिसमे लगभग 15 लाख का कपड़ा जलकर खाक हो गया. आज सुबह पड़ोस के दुकानदारों ने सदर थाना और फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी. जिसके बाद अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

देखें पूरा वीडियो

इसे भी पढे़ं-कोरोना को लेकर 'भोलेनाथ का दूत' करेगा लोगों को जागरूक, प्रशासन की अनूठी पहल

आग लगने की कारणों की अब तक कोई जानकारी नहीं

घटना की जानकारी देते हुए दुकान के मालिक विष्णु चिरानिया ने बताया कि रात 9:30 बजे दुकान बंद कर हम लोग घर चले गए थे. उस समय तक किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई थी. रात में आग कैसे लग गई लगी, इसकी बात की पुष्टि नही हो पाई है. आग में लगभग 12 से 15 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. व्यापारियों के रखे हिसाब का रजिस्टर भी जलकर खाक हो गया. अग्निशमन विभाग ने मौके पर आग पर काबू पाया. जिससे आसपास के दुकान भी जलने से बच गई. पुलिस प्रशासन और अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर बड़ा हादसा होने से टाल दिया.

Last Updated : Dec 9, 2020, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details