झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा: अचानक धू-धू कर जलने लगी बोरिंग गाड़ी, अग्निशमन विभाग ने आग पर पाया काबू - आग बुझाने की कोशिश

चाईबासा में डालैकेला गांव के पास एक बोरिंग गाड़ी में अचानक आग लग गई. चालक ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग धू-धू कर पूरी गाड़ी में लग गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी गाड़ी जल गई.

fire in boring vehicle in chaibasa
वाहन में आग

By

Published : May 23, 2021, 8:33 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के सोनुआ-गोईलकेरा मुख्य सड़क के डालैकेला गांव के पास एक बोरिंग गाड़ी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते बोरिंग गाड़ी धू-धू कर पूरी तरह से जल गई.

देखें वीडियो

इसे भी पढे़ं: चाईबासा: कोरोना को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता अभियान, घर-घर हो रही स्वास्थ्य जांच

जानकारी के अनुसार बोरिंग गाड़ी मुख्य सड़क से गुजर रही थी. इस दौरान गाड़ी के पीछे की ओर अचानक आग लग गई. गांव के पास से गुजरते समय जब ग्रामीणों ने गाड़ी के पीछे की ओर आग जलते हुए देखा तो ड्राइवर को आवाज देकर बताया, जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोका और आग में पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते पूरी गाड़ी में आग फैल गई और यह धू-धू कर जलने लगी.

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

घटना की सूचना मिलने के बाद चक्रधरपुर से भी अग्निशमन वाहन घटनास्थल में पहुंची, लेकिन तब तक गाड़ी का अधिकांश हिस्सा जल चुका था. गोईलकेरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. वाहन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details