झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में खड़े ट्रक में लगी आग, एक व्यक्ति की जलकर मौत - व्यक्ति का शव बरामद

चाईबासा में खड़े ट्रक में आग लग गई. जिसमें एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई. जानकारी मिलने पर मौते पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

fire caught in truck in chaibasa
ट्रक में लगी आग

By

Published : Feb 17, 2021, 2:18 PM IST

चाईबासा: स्थानीय मधु बाजार में खड़े ट्रक में देर रात आग लग गई. इस आग लगी में ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया. जबकि एक शख्स की जलकर मौत हो गई.

ट्रक में लगी आग
घटना की जानकारी देते हुए पड़ोसी सुनीता अग्रवाल ने कहा कि में रात में रिश्तेदार के यहां गई हुई थी. रात में ही मुझे फोन आया कि आपके घर के आगे एक ट्रक जल रहा है. इसके बाद रात 3 बजे ही मैंने अपने घर में फोन कर परिवार वालों को जानकारी दी. परिवार वालों ने सदर थाना जाकर ट्रक जलने की जानकारी देते हुए अग्निशमन विभाग को बुलाने का आग्रह किया. तत्काल ही सदर थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर अग्निशमन विभाग के साथ ट्रक में लगी आग को बुझाया. उन्होंने बताया कि आग ने पूरी तरह ट्रक के अगले हिस्से को अपने चपेट में ले लिया था. जबकि बगल में ही एक और ट्रक खड़ा था.

इसे भी पढे़ं-बिना सुरक्षा गार्ड स्वास्थ्य मंत्री ने किया इलाके का दौरा, कहा-विधायक-मंत्री से ज्यादा बेटा बनने में खुशी


मामले की छानबीन
वहीं सुबह लोगों ने देखा कि ड्राइवर सीट के पिछले हिस्से में एक व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा है. रात में पुलिस और अग्निशमन विभाग को अंधेरा होने के कारण वह नजर नहीं आया था. ट्रक किस कारण जला, कौन जलाया, ट्रक के अंदर कौन था सभी मामले को लेकर सदर थाना पुलिस जांच में लगी हुई है. ट्रक मधु बाजार निवासी उपेंद्र कुमार का बताया जा रहा है. ट्रक में चालक मौजूद नहीं था, क्योंकि ट्रक 10- 15 दिन से उसी जगह खड़ा था. बता दें कि ठीक इसी जगह 2 साल पहले भी एक ट्रक जलकर खाक हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details