चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में 10 अगस्त से 20 अगस्त तक राष्ट्रीय भेक्टर जनित रोग नियंत्रण के तहत संचालित फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने कार्यक्रम का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि साल 2020 में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत निर्धारित तारीख के बीच में सभी स्वास्थ्य केंद्रों, तय बूथों और घर-घर जाकर डीईसी और अल्बेंडाजोल टैब की गोली उम्र के अनुसार पूरे जिले में सभी लोगों को खिलाया जाना है.
उपायुक्त ने कहा कि गर्भवती माता, 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से अधिक उम्र के बच्चे को 400 mg का एक अल्बेंडाजोल टेबलेट की आधी गोली दी जाएगी, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति के साथ-साथ वर्तमान में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों को इस उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शामिल नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संक्रमण को ध्यान में रखते हुए घर-घर जाकर गोली देने के दौरान कर्मियों के मास्क, फेस कवर और ग्लब्स का प्रयोग करना आवश्यक है, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कम से कम 6 फीट की दूरी का पालन भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के आसपास फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का संचालन नहीं किया जाएगा, ऐसे लोगों को स्थिति सामान्य होने के बाद चिकित्सीय परामर्श के अनुरूप दवा उपलब्ध करवाई जाएगी.
इसे भी पढे़ं:- नक्सल अभियान के दौरान जवानों को मलेरिया/टाइफाइड का खतरा, नियमित हो रही जांच
मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत 10 अगस्त को जिला उपायुक्त समाहरणालय में आम लोगों जागृत करने के उद्देश्य से चिकित्सक के देखरेख में आयु अनुसार स्वयं डीईसी (DEC,100mg) की 3 गोलियां के साथ 400 mg का एक अल्बेंडाजोल टेबलेट लेकर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, जिसके बाद स्वास्थ निर्देशों का पालन करते हुए विभाग के सभी कर्मचारियों को फाइलेरिया रोधी दवा के सेवन के लिए गोलियां उपलब्ध कराई जाएगी. उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कल्याण विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग सहित ग्रामीण विकास और नगर विकास विभाग के अधिकारियों को कई निर्देश दिया है.
मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत दी जाने वाली दवा के खुराक इस प्रकार दी जाएगी
● 01 वर्ष से 02 वर्ष आयु तक के बच्चों को डीईसी(100mg) की गोली नहीं दी जाएगी, 400 mg का एक(01) अल्बेंडाजोल टेबलेट की आधी गोली दी जाएगी.
● 02 वर्ष से 05 वर्ष आयु तक के लिए डीईसी (100mg) की एक(01) गोली और साथ में 400 mg का एक(01) अल्बेंडाजोल टेबलेट दिया जाएगा.
●06 वर्ष से 14 वर्ष आयु तक के लिए डीईसी (100mg) की दो(02) गोली और साथ में 400 mg का एक(01) अल्बेंडाजोल टेबलेट दिया जाएगा.
●15 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले के लिए डीईसी(100mg) की तीन(03) गोली और साथ में 400 mg का एक(01) अल्बेंडाजोल टेबलेट दिया जाएगा.
बैठक में सिविल सर्जन डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी-सह- जिला नोडल पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एजाज अनवर, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी साहिर पॉल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.