चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा स्थित बस स्टैंड के यात्री विश्रामगार में जिला परिवहन कार्यालय के ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीने के तत्वाधान में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चालकों के आंखों की जांच की गई. इस दौरान चाईबासा सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशींद्र कुमार बड़ाईक, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडे और जिला परिवहन पदाधिकारी अजय तिर्की के उपस्थित रहे.
नेत्र जांच शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि बस चालकों को नियमित रूप से अपने नेत्र और स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए, आंख काफी नाजुक अंग होता है. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि बस चालकों को नेत्र जांच कराना काफी आवश्यक है, क्योंकि सभी बस यात्रियों के जान की जिम्मेवारी बस चालकों पर ही होती है. वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सभी वाहन चालकों को नियमित रूप से अपने आंखों की जांच करवानी चाहिए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके.