चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले की उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्पाद विभाग कि छापेमारी दल ने मुफस्सिल थाना अंतर्गत अदेल हातु गांव में छापेमारी कर तीन लाख की नकली विदेशी शराब के 70 कार्टून बरामद किया है. इस दौरान नकली शराब तस्कर छापेमारी दल को चकमा देकर भागने में सफल रहे.
होली पर्व नजदीक आते ही नकली शराब कारोबारी फिर एक बार सक्रिय हो गए हैं जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य के उत्पाद विभाग भी अलर्ट हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार राज्य के उत्पाद विभाग ने पश्चिम सिंहभूम जिला उत्पाद अधीक्षक को जिले में नकली और अवैध शराब व्यवसाय पर अंकुश लगाने को लेकर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया था ताकि जिले में जान माल का नुकसान न हो.
ये भी देखें-महिला दिवस विशेष : मैला ढोने वाली उषा ने अपने जैसी 150 महिलाओं की जिंदगी 'जन्नत' बना दी
इधर उत्पाद अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत अदेल हातु गांव में भारी मात्रा में विदेशी शराब का स्टॉक रखा गया है. जिसके बाद उत्पाद अधीक्षक ने उत्पाद निरीक्षक कृष्णा कुमार प्रजापति के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया. उत्पाद निरीक्षक ने अपने दल बल के साथ गांव में छापेमारी की और छापेमारी के दौरान 70 पेटी विदेशी शराब बरामद किया. उन्होंने बताया कि बरामद 70 पेटी विदेशी शराब की कीमत लगभग 3 लाख रुपये है. अवैध रूप से विदेशी शराब का कारोबार करने वाले छापेमारी दल को आते देख भागने में सफल रहे जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.