चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक बार फिर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों तरफ से सैकड़ों राउंड गोलियां चली हैं. हालांकि, इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह मुठभेड़ सारंडा के छोटानागरा और जराइकेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में हुई है.
बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी के दौरान एक बार फिर पुलिस जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है. हालांकि, इस मुठभेड़ में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है. नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन अभी भी जारी है. जल्द ही पूरी जानकारी दी जाएगी.
कोल्हान को नक्सलमुक्त बनाने में जुटे जवान:गौरतलब हो कि झारखंड में अधिकतर नक्सल प्रभावित जिले को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों से मुक्त करा लिया है. लेकिन कोल्हान के इलाके में अभी भी नक्सली सक्रिय हैं. हाल के दिनों में कई बार सारंडा के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें नक्सलियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. हालांकि नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी के कारण ब्लास्ट में कई जवान शहीद हुए हैं, तो कई घायल भी हुए हैं. इसके बावजूद सुरक्षाबल के जवान क्षेत्र से नक्सलवाद के खात्मे के लिए लगातार छापेमारी और कार्रवाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में हाल ही में पलामू जिले से सीआरपीएफ की 134 बटालियन को सांरडा में शिफ्ट किया गया है.