चाईबासाः पश्चिम सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना अंतर्गत सिंको के पहाड़ी क्षेत्र में जिला पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों की ओर से चलाई जा रही एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एक दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलाई गई.
दोनों तरफ से चली गोलियां
जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवानों की ओर से चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान दोपहर में बंदगांव थाना अंतर्गत सिंको के पहाड़ी क्षेत्र में चाईबासा जिला पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन की संयुक्त टीम का प्रतिबंधित नक्सल संगठन पीएलएफआई के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुआ. मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलाई गई. इस दौरान पुलिस जवानों को भारी पड़ता देख पीएलएफआई संगठन के सदस्य घने जंगल का सहारा लेते हुए भाग खड़े हुए.