झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, भारी संख्या में सामान बरामद - मुठभेड़ में भारी संख्या में सामान बरामद

पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र के सोनुआ थाना क्षेत्र के उदालखम और बोबोंगा की पहाड़ियों पर सोमवार शाम पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, घटनास्थल से नक्सलियों के कई समान भी पुलिस ने जब्त किए हैं.

police and naxalites encounter in chaibasa
जब्त सामान

By

Published : Jun 30, 2020, 3:53 AM IST

चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र के सोनुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उदालखम-बोबोंगा के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन की संयुक्त टीम ने अभियान के दौरान सोमवार शाम करीब 5 बजे प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई उग्रवादियों के साथ मुठभेढ़ हुआ.

ये भी पढ़ें- रांची में पूर्व एसपीओ देवानंद मुंडा की हत्या, अपराधियों ने खदेड़ कर सिर में मारी 4 गोली

सोनुआ थाना क्षेत्र के उदालखम और बोबोंगा की पहाड़ियों पर सोमवार शाम पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें प्रारंभिक सर्च अभियान के दौरान तीन हथियार, मैगजीन, जिंदा राउंड, खोखा, आठ पिठु बैग, सोलर लाईट एक, चाटाई, मोबाइल फोन, चार्जर, वर्दी, नक्सली साहित्य, नक्सली के लेवी वसुल किये जाने वाले पर्ची, दैनिक उपयोग के काफी सामान आदि बरामद किया गया है. साथ ही एक नक्सली को भी घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details