झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली हुए ढेर - ईटीवी झारखंड

पश्चिम सिंहभूम जिले के थलकोबेड़ा में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. जिसमें एक नक्सली मारा गया. हालांकि मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो सकी है.

घटनास्थल का निरीक्षण करते कर्मी

By

Published : Aug 9, 2019, 11:21 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना के थलकोबेड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें एक नक्सली मारा गया. पुलिस ने सर्च अभियान में नक्सली का शव बरामद किया है. उसके पास से आर्मी राइफल की गोलियां भी बरामद की गई है.

देखें पूरी खबर


सर्च अभियान में बरामद हुआ शव और राइफल, गोलियां

पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि खूंटी सीमा से सटे उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र मे बीती रात पीएलएफआई उग्रवादियों की जमे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी दौरान पीएलएफआई उग्रवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस जवानों को देखते ही उग्रवादियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं. बाद में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग खड़े हुए. सुबह सर्च अभियान के दौरान एक नक्सली का शव और राइफल गोलियां बरामद की गई है.

मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में प्रक्रिया हो रही पूरी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल काफी उग्रवाद प्रभावित और पठारी क्षेत्र होने के कारण थोड़ा कठिन था. 25 किलोमीटर सुदूरवर्ती पहाड़ी इलाके में नदी पार कर जाना पड़ता है. चक्रधरपुर के एसडीपीओ आनंद मोहन, मनोहरपुर के एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी घटनास्थल पहुंच गए. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सारी प्रक्रिया पूरी की गई. मारे गए उग्रवादी की पहचान नहीं हो सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details