चाईबासाः विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और जेएमएम के गठबंधन के फैसले से नराज होकर पश्चिम सिंहभूम के अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी समिति के कई कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद सांसद गीता कोड़ा की अध्यक्षता में आपात बैठक बुलाई गई. बैठक में जिला कमेटी, युवा मोर्चा, महिला कांग्रेस, सेवा दल और वरिष्ठ कांग्रेसियों ने हिस्सा लिया.
इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले दिनों जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित कुछ पदाधिकारियों के इस्तीफा देने पर संगठन की आगे की कार्रवाई और रणनीति पर चर्चा की गई. इस दौरान कांग्रेस भवन में पुराने और वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ. उन्होंने क्रमबद्ध तरीके से अपने-अपने विचारों को सांसद के साामने रखा. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी का संगठन किस प्रकार हो और कैसे जनता के बीच पहुंचकर पार्टी की नीति और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाया जाए, इसे लेकर भी चर्चा हुई.