झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस पार्टी वट वृक्ष के समान है, कुछ नेताओं के कम हो जाने से पार्टी का अस्तित्व खत्म नहीं होगाः गीता कोड़ा - विधानसभा चुनाव 2019

चाईबासा के कांग्रेस भवन में आपात बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारियों के सामूहिक इस्तीफा देने को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक की अध्यक्षता सासंद गीता कोड़ा ने की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वट वृक्ष के समान है, कुछ नेताओं के कम हो जाने से पार्टी का अस्तित्व खत्म नहीं होगा.

कांग्रेस की आपात बैठक

By

Published : Nov 11, 2019, 10:24 PM IST

चाईबासाः विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और जेएमएम के गठबंधन के फैसले से नराज होकर पश्चिम सिंहभूम के अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी समिति के कई कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद सांसद गीता कोड़ा की अध्यक्षता में आपात बैठक बुलाई गई. बैठक में जिला कमेटी, युवा मोर्चा, महिला कांग्रेस, सेवा दल और वरिष्ठ कांग्रेसियों ने हिस्सा लिया.

देखें पूरी खबर

इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले दिनों जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित कुछ पदाधिकारियों के इस्तीफा देने पर संगठन की आगे की कार्रवाई और रणनीति पर चर्चा की गई. इस दौरान कांग्रेस भवन में पुराने और वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ. उन्होंने क्रमबद्ध तरीके से अपने-अपने विचारों को सांसद के साामने रखा. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी का संगठन किस प्रकार हो और कैसे जनता के बीच पहुंचकर पार्टी की नीति और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाया जाए, इसे लेकर भी चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: ईटीवी भारत पर युवा मतदाताओं ने रखे मुद्दे, कहा- जो देगा रोजगार, वो होगा जनप्रतिनिधि

सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वट वृक्ष के समान है, जैसे वट वृक्ष से कुछ पत्ते झड़ जाने से उसका अस्तित्व खत्म नहीं हो जाता है, वैसे ही कुछ कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ देने से पार्टी का बिखराव या पार्टी समाप्त नहीं होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह महागठबंधन ने मुझे जिताने का काम किया है. उसी तरह कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों को जीताने का काम करेगा. महागठबंधन में धर्म का पालन किया जाएगा और आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को उखाड़ फेंका जाएगा. जिसके लिए जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे, उन्हें कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता तन मन से जिताने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details