झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा: हाथियों ने मचाया जमकर उत्पात, ग्रामीणों में भय का माहौल - चाईबासा में हाथियों का दंगल

चाईबासा में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. कई ग्रामीणों के घर के दीवार तोड़ दिये, साथ ही घर के बाहर रखे धान को नष्ट कर दिया.

चाईबासा में हाथियों का उत्पात
Elephants created a furore in Chaibasa

By

Published : Dec 9, 2019, 10:20 PM IST

चाईबासा: जिले के आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत सोदा गांव में बीती देर रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने ग्रामीणों के घर तोड़ डाले, साथ ही फसलों को भी पूरी तरह रौंद दिया. दीवार तोड़कर घर में घुसने की कोशिश.

देखें पूरी खबर

सोदा गांव के ग्रामीण जेम्स गुड़िया ने बताया कि रविवार की रात वह अपने परिवार के साथ घर में सोया हुआ था. उसी वक्त हथियों का एक झुंड आया और घर की खिड़की समेत दीवार तोड़कर घर में घुसने की कोशिश करने लगा. वहीं, दूसरी ओर थॉमस गुड़िया के घर भी हाथियों ने हमला किया और घर की दीवार तोड़ दी, साथ ही घर के बाहर रखे धान को सफाचट कर दिया.

ये भी पढ़ें-पिता ने डेढ़ साल के मासूम की गला काटकर की हत्या, पत्नी ने किसी तरह बचाई जान

ग्रामीणों में भय का माहौल
बता दें कि ग्रामीण अपने-अपने खेतों से धान काट कर अपने घर के बाहर रखे हुए थे. हाथियों के झुंड ने ग्रामीणों के रखे धान को पूरी तरह नष्ट कर दिया. रोजाना शाम होते ही हाथियों के झुंड गांव में घुस जाते हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना रहता है.

क्षति का दिया जाएगा मुआवजा
वहीं, सूचना पाकर वन विभाग की टीम आनंदपुर के सोदा गांव पहुंची और जंगली हाथियों की ओर से मचाये गए उत्पात का जायजा लिया. वन विभाग के कर्मचारियों ने फसल की क्षति को देखते हुए कहा कि इसकी क्षतिपूर्ति के लिए जल्द ही रिपोर्ट भेजी जाएगी और मुआवजा ग्रामीणों को दिलाया जाएगा. वन विभाग के कर्मचारियों ने हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीणों को पटाखा और टॉर्च भी दिया गया, ताकि जंगली हाथियों को भगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details