चाईबासा:पोड़ाहाट के आनंदपुर वन रेंज अंतर्गत आनंदपुर प्रखंड के रुंघी की पहाड़ी में एक नर हाथी का शव बरामद हुआ है. हाथी की मौत की खबर इलाके में सनसनी के तरह फैल गई, जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
हाथी की मौत की खबर वन विभाग को दी गई, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. हाथी का शव तीन-चार दिन पहले का बताया जा रहा है, उसकी उम्र लगभग दो से तीन साल तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है. मृत हाथी के शरीर पर किसी प्रकार का कोई जख्म नहीं है. उसके दोनों दांत भी सुरक्षित हैं, लेकिन उसके मुंह से काफी खून निकला है. वन विभाग के कर्मचारियों के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही हाथी की मौत का खुलासा हो पाएगा.