झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में हाथी का शव बरामद, मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी वन विभाग की टीम - Elephant dead body recovered in Chaibasa

चाईबासा में एक हाथी का शव बरामद हुआ है. हाथी की मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, हालांकि वन विभाग की टीम ने बताया है कि शव के पोस्टमार्टम के बाद उसकी मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

Elephant dead body recovered in Chaibasa
चाईबासा में हाथी का शव बरामद

By

Published : Jan 5, 2020, 8:43 PM IST

चाईबासा:पोड़ाहाट के आनंदपुर वन रेंज अंतर्गत आनंदपुर प्रखंड के रुंघी की पहाड़ी में एक नर हाथी का शव बरामद हुआ है. हाथी की मौत की खबर इलाके में सनसनी के तरह फैल गई, जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

देखें पूरी खबर

हाथी की मौत की खबर वन विभाग को दी गई, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. हाथी का शव तीन-चार दिन पहले का बताया जा रहा है, उसकी उम्र लगभग दो से तीन साल तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है. मृत हाथी के शरीर पर किसी प्रकार का कोई जख्म नहीं है. उसके दोनों दांत भी सुरक्षित हैं, लेकिन उसके मुंह से काफी खून निकला है. वन विभाग के कर्मचारियों के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही हाथी की मौत का खुलासा हो पाएगा.

इसे भी पढ़ें:-चाईबासाः वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, 3 लाख की लकड़ी के साथ एक पिकअप वैन जब्त

आनंदपुर रेंज के वन क्षेत्र पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वनकर्मियों को हाथी के दांत काटने की अनुमति देते हुए उसे सुरक्षित रखने के निर्देश भी दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details