चाईबासा: पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा पर आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है. उनके करीबी विनोद सिन्हा के भाई सुनील सिन्हा की चाईबासा हरिगुटु स्थित चार प्रॉपर्टी को गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने सील कर दिया.
सील की गई संपत्ति में 1.22 एकड़ के दो प्लॉट, 45 और 40 डिसमिल के दो प्लॉट शामिल हैं. जानकारी अनुसार चाइबासा में और 9 संपत्तियों को सीज किया जाना है, पिछले कई दिनों से ईडी प्रॉपर्टीज को सील करने की तैयारी कर रही थी.
ये भी पढ़ें-अपराधी ओमी चौधरी की गोली मारकर हत्या, बाइकसवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
स्पेशल जज एके मिश्रा की अदालत ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के सहयोगी विनोद सिन्हा के दो भाइयों सुनील कुमार सिन्हा और मनोज कुमार सिन्हा की चल-अचल संपत्ति को जब्त करने का आदेश पारित किया था. ये दोनों आरोपी चाईबासा क्षेत्र में ट्रैक्टर खरीद घोटाले मामले में आरोपी हैं.बता दें कि झारखंड एवं देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ विदेशों में भी कई जगहों पर संपत्ति को जब्त किया गया है. अब तक 260 करोड़ की संपत्ति जब्त की गयी है.