झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भारी बारिश से उफनाई नदियां, कहीं पुल के ऊपर से बह रहा पानी तो कहीं ध्वस्त होने के कागार पर ब्रिज - people facing problem due to rain

पश्चिम सिंहभूम जिले में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं. इसके चलते कहीं पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, तो कहीं पुल ध्वस्त होने के कागार पर आ गया है. वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण मुख्य सड़क से वाहन का आवागमन भी बाधित हो गया है.

heavy rain in chaibasa
लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर.

By

Published : Aug 26, 2020, 4:29 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के कई क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश से कारो, कोयना, वैतरणी, कंगीरा नदियां पूरे उफान पर हैं. इसके साथ ही जिले के कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं. कई गली मोहल्लों में घुटने भर पानी जमा हो गया. इसके अलावा कई लोगों के घरों में पानी घुस गया और जनजीवन अस्त व्यस्त है.


भारी वर्षा के कारण नदियां उफान पर
आसमान में पूरे दिन घने बादल छाए रहे और रुक रुक कर बारिश होती रही. पिछले 12 घंटों में औसतन 48.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण गुआ क्षेत्र के कारो नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण नदियां पूरे उफान पर हैं.

लोहा पुल पूरी तरह से डूबा
गुआ से बड़ाजामदा क्षेत्र को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बना लोहा पुल पूरी तरह से डूब गया है, जिस कारण गुआ से बड़ाजामदा जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग पर आवागमन ठप्प हो गया है. लोगों को बड़ाजामदा जाने के लिए लगभग 8 किमी अतिरिक्त हाथी चौक से घूम कर जाना पड़ रहा है, जबकि हाथी चौक से गुआ आने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है.

देखें पूरी खबर
जनजीवन हुआ अस्त व्यस्तलगातार हो रही बारिश ने चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, कुमारडुंगी, हॉट गमरिया, झींकपानी, खूंटपानी, जैंतगढ़, तांतनगर, मंझारी समेत अन्‍य जगहों के लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. बड़ाजामदा के कई घरों में पानी घुस चुका है, पूरा मोहल्ला जलमग्न नजर आ रहा है. वहीं डांगुवापोसी के सारंडा कॉलोनी में बरसात का पानी बाढ़ जैसा नजर आ रहा है. जगन्नाथपुर के बलियाडीह नदी स्थित पुराने पुलिया के 10 फीट ऊपर से पानी बह रहा है.

इसे भी पढ़ें-गिरिडीह: राजद नेता की हत्या के बाद आक्रोश, बेंगाबाद थाना प्रभारी को हटाने की मांग


पुलों में आई दरार
वहीं, छोटानागरा बड़ाजामदा मुख्य सड़क मार्ग पर बने कई पुल क्षतिग्रस्त होने लगे हैं. अगर पुल टूट जाता है, तो झारखंड और ओडिशा का संपर्क पूरी तरह से टूट जाएगा. प्रतिदिन चलने वाले हजारों वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाएगा. ऐसा नहीं है कि पीडब्लूडी विभाग के कर्मचारी सड़कों पर बने इन पुलों की स्थिति से वाकिफ नहीं हैं, विगत वर्ष भी भारी वर्षा के दौरान जिले के कई क्षेत्र में पुलिया धंस गया था. विभाग के कर्मचारियों ने क्षेत्र का निरिक्षण किए जाने के बाद भी मरम्मती करने के लिए अब तक कोई पहल नहीं की है.

घरों में भरा पानी.
मुख्य सड़क हुआ बाधितइधर, चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र में भी भारी बारिश की वजह से सोनुवा प्रखंड के चांदीपोस गांव का पुलिया पानी से डूब गया, जिससे चाईबासा जिला मुख्यालय और चक्रधरपुर अनुमंडल मुख्यालय को सोनुआ, गोईलकेरा, मनोहरपुर, आनंदपुर और गुदड़ी प्रखंड से जोड़ने वाली मुख्य सड़क में वाहन का आवागमन बाधित हो गया. वहीं इस झाड़गांव-चांदीपोस में नए पुलिया का निर्माण कार्य हो रहा है, जो अबतक अधूरा पड़ा हुआ है. इससे आसपास के ग्रामीणों व राहगीरों को बरसात के दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details