घाटशिला/पूर्वी सिंहभूमः एमबीबीएस डिग्रीधारी की करतूत का नया मामला सामने आया है. घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में पोस्टेड डॉ अशरफ बदर पर 55 साल की महिला की पर्ची पर दवा की जगह आपत्तिजनक बात लिखने का आरोप लगा है. महिला के पति का निधन हो चुका है.
डॉक्टर की लिखी गई पर्ची स्थानीय स्तर पर सोशल मीडिया में वायरल हो गई है. इससे तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं. अस्पताल प्रबंधन इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रहा है. वहीं, डॉ बदर ने खुद को निर्दोष बताया है. उन्होंने ऐसी हरकत करने से इनकार किया. महिला कर्मचारी ने बताया कि डॉ. अशरफ बदर ने ही पर्ची पर दवा की जगह आपत्तिजनक बात लिखी है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा कार्रवाई के डर से उसने थाने में शिकायत नहीं की. अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि महिला के पास जो पर्ची है, उस पर डॉ. अशरफ बदर के ही हस्ताक्षर हैं.
डॉक्टर अशरफ बदर जब से अनुमंडल अस्पताल में आए हैं, तब से विवादों पर ही घिरे रहते हैं. कभी पोस्टमार्टम के मामले में तो कभी मरीज के इलाज के मामले में, कई बार उनकी शिकायत डीसी तक भी की गई. सिविल सर्जन ने एक बार तो विवाद के चलते इनका ट्रांसफर दूसरे जगह कर दिया था, फिर से वह दोबारा घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पर पदस्थापित किया गया.