चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त-सह-अध्यक्ष अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक हुई. बैठक में जिले के पर्यटन स्थलों के विकास पर चर्चा की गई. साथ ही कई और स्थानों को सूची में शामिल करने की योजना बनाई गई है. इस दौरान पर्यटन महत्व के कई स्थलों को पर्यटक स्थल के रूप में अधिसूचित करने का फैसला किया गया.
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला अंतर्गत पर्यटन महत्व के वैसे स्थल जो पूर्व से राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में अधिसूचित किए गए हैं उनका विकास कराया जाएगा. इसके अतिरिक्त अन्य जो पर्यटक महत्व वाले स्थल हैं उनको भी सूची में शामिल किया जाएगा.