चाईबासा: प. सिंहभूम जिला समाहरणालय में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने की. बैठक में अर्जुन मुंडा के साथ पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. जिले के किसी भी विधानसभा के विधायक बैठक में उपस्थित नहीं हुए. हालांकि सांसद गीता कोड़ा ने अपने प्रतिनिधि को भेज कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की बैठक से विधायक रहे नदारद, अनुश्रवण समिति में नहीं दिखाई दिलचस्पी - केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की बैठक
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की बैठक से पश्चिम सिंहभूम के विधायकों ने किनारा कर लिया. उन्होंने अनुश्रवण समिति की बैठक में दिलचस्पी नहीं दिखाई.
ये भी पढ़ें-लतरातू में सीएम हेमंत सोरेन ने बजाई सीटी, निशिकांत दुबे ने बताया टपोरी जैसी हरकत
अधिकारियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि लंबे समय के बाद आज दिशा की बैठक आयोजित की जा रही है. यह बैठक जिले के विकास को लेकर काफी महत्वपूर्ण बैठक है. इस बैठक के माध्यम से ही जिले में होने वाले विकास को लेकर रूपरेखा तैयार की जाती है.
कोरोना काल की वजह से विगत कई वर्षों में बैठक नहीं हो पाई, पिछले वर्षों में परिस्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण रही. बावजूद इसके चुनौतियों का सामना करते हुए हमने कई काम किए. अब अन्य बचे हुए कामों को मुकाम तक पहुंचाना बेहद जरूरी है.