चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा इस बारे में जानकारी दी गई. उपायुक्त के द्वारा सभी आपूर्तिकर्ताओं/ दुकानदारों से अपील की गई है कि "सुरक्षा स्टोर कार्यक्रम" में अपने दुकान को पंजीकृत कराएं. साथ ही संपूर्ण प्रशिक्षण लेते हुए निर्धारित सुरक्षा मानकों के साथ लोगों को जरूरत की चीजें मुहैया कराएं.
वहीं, कोरोना वायरस से जारी इस जंग में अपना योगदान दें. उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुकानदारों और आपूर्तिकर्ताओं को वेबसाइट http://www.surakshastore.com पर अपना निबंधन कराते हुए अपने मोबाइल में "आरोग्य सेतु एप" डाउनलोड किया जाएगा. उसके उपरांत संबंधित आपूर्तिकर्ता/ दुकानदारों को वायरस संक्रमण की रोकथाम और इससे बचाव के लिए आवश्यक सुरक्षा मानक प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा. उनके द्वारा जानकारी दी गई कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात दुकानदार को अपने प्रतिष्ठान में उन उपायों को लागू करना होगा.