चाईबासा: नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में 3 जवान शहीद हो गए. जबकि कई जवान घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद डीआईजी राजीव रंजन सिंह चक्रधरपुर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली. चक्रधरपुर अनुमंडल के टोकलो थाना क्षेत्र अंतर्गत लांजी पहाड़ी में हुए ब्लास्ट में 3 जवान शहीद हुए और कई घायल हैं, इसकी पुष्टि कोल्हान रेंज के डीआईजी राजीव रंजन ने की है.
IED ब्लास्टः कोल्हान डीआईजी पहुंचे चक्रधरपुर, घटना की ली जानकारी
चाईबासा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. जिसमें तीन जवान शहीद हो गए. सूचना मिलने पर कोल्हान रेंज के डीआईजी तुरंत चक्रधरपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली. साथ ही घटना की पुष्टि भी की.
इसे भी पढ़ें- चाईबासा में IED ब्लास्ट में 3 जवान शहीद, 2 घायल
पत्रकारों से बात करते हुए कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन ने बताया पुलिस और झारखंड जगुआर के जवानों की ओर से संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. जिसमें नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सीआरपीएफ को पहले भी सफलता हाथ लगी थी. लांजी पहाड़ी से ही पिछले दिनों आईडी बम बरामद हुए थे और पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त रूप से नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी. गुरुवार को भी सर्च ऑपरेशन जारी था, इस दौरान ही यह घटना घटी. जिसमें 3 जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए रांची ले जाया गया है और शहीद जवानों के पार्थिव शरीर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया है. अब तक मिली सूचना के अनुसार राज्य के डीजीपी नीरज सिन्हा भी चक्रधरपुर पहुंच सकते हैं.