चाईबासा: डीजीपी के निर्देशानुसार कोल्हान रेंज के डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बताया कि डीजीपी की ओर से 4 बिंदुओं पर सख्ती से पालन करवाने का निर्देश मिला है. उसी संदर्भ में सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जानकारी दी गई है.
डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने बताया कहा कि उन 4 बिंदुओं में जिले में महिलाओं के साथ छेड़खानी, अवैध शराब की तस्करी, ड्रग्स और रफ ड्राईविंग रोकने को लेकर जिले के सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की गई है. सभी पुलिस पदाधिकारियों को उक्त मामलों में कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है, साथ ही एक व्हाट्सऐप नंबर 9508243546 भी जारी किया गया है, जिसके माध्यम से लोग इन मामलों की जानकारी दे सकते हैं.