चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. राज्य की महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिले के अंतर्गत संचालित विकास कार्य योजना, बिजली विभाग, पेयजल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जेएसएलपीएस सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई.
बैठक के बाद मंत्री जोबा मांझी ने बताया कि समीक्षा बैठक में जिले में विकास कार्यों को गति देने पर चर्चा की गई. जिला अंतर्गत कई विकास कार्य संचालित किए जा रहे हैं और कुछ कारणों से कार्य में प्रगति नहीं हो रही है.
ऐसे में सभी जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन के माध्यम से ऐसे कार्यों को गति प्रदान करेंगे. उन्होंने बताया कि सोनुआ से गुदड़ी सड़क, टोंटो से रोआम, मोगरा से बड़केला आदि सभी पीडब्ल्यूडी सड़क एनओसी न मिलने के कारण कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है.
बैठक में विभागीय पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन ने यह आश्वस्त किया कि 1 सप्ताह में सभी विभाग रिपोर्ट देंगे और एनओसी का कार्य आगे बढ़ाएंगे.
मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत चापाकल खराब पड़े हैं और उसे लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता की प्राप्त सूचना के आलोक में उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि जिला अंतर्गत उपलब्ध मद से चापाकल की मरम्मत की जाएगी.