चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त अरवा राजकमल ने शनिवार को उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार मेहता के साथ ईवीएम वेयरहाउस का अवलोकन किया. भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से गाइडलाइन जारी हुआ था. जिसमें ईवीएम वेयरहाउस अवलोकन का निर्देश दिया गया था.
चाईबासा: डीसी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ किया ईवीएम वेयरहाउस का अवलोकन, दिए निर्देश - पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त अरवा राजकमल
चाईबासा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी की तरफ से सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित एवं वेयरहाउस का आवलोकन किया. जहां ईवीएम वेयरहाउस अवलोकन का निर्देश दिया.
ईवीएम वेयरहाउस का अवलोकन
जिला निर्वाचन पदाधिकारी की तरफसे प्रति माह किए जाने वाले इस अवलोकन के दौरान वेयरहाउस की साफ-सफाई, भवन की स्थिति यथा लीकेज, सुरक्षा व्यवस्था, नियमित रूप से लॉग बुक का संधारण आदि का जायजा लिया गया.
इसे भी पढ़ें-छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म में एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को दो की तलाश
भारत निर्वाचन आयोग
उपायुक्त की तरफ से बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग का निर्देश प्राप्त है की प्रति माह नियमित तौर पर स्ट्रांग रूम का अवलोकन किया जाए. अवलोकन के उपरांत संबंधित प्रतिवेदन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड, रांची को फोटो सहित प्रेषित किया जाएगा. जहां से उसे भारत निर्वाचन आयोग को अग्रसारित किया जाएगा.