चाईबासा: वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस संकटकाल में पश्चिमी सिंहभूम जिलावासियों को अब दंत रोग से जुड़ी किसी भी समस्या या इसके इलाज के लिए अब जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. पश्चिमी सिंहभूम जिला के अस्पताल में पहली बार डेंटल सर्जरी सुरू की जा रही है. जिले के सदर अस्पताल और चक्रधरपुर स्थित अनुमंडल अस्पताल में दंत रोग से जुड़े अत्याधुनिक यंत्र स्थापित किए गए हैं.
चाईबासा और चक्रधरपुर दोनों अस्पतालों में इसे स्थापित भी किया गया है. अस्पतालों में अत्याधुनिक मशीनों की उपलब्धता से सदर अस्पताल चाईबासा में पदस्थापित दंत चिकित्सक डॉ आनंद शिंदे और चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में पदस्थापित दंत चिकित्सक डॉ दीक्षा शिंदे का कहना है कि इलाज के लिए आवश्यक यंत्र उपलब्ध होने से दंत रोग से जूझ रहे व्यक्तियों को जिले में ही बेहतर इलाज मिल पाएगा.
सदर अस्पताल चाईबासा में पदस्थापित दंत चिकित्सक डॉ शिंदे बताते हैं कि हाल ही में सदर अस्पताल चाईबासा और अनुमंडल अस्पताल, चक्रधरपुर में नई डेंटल चेकअप चेयर लगी है. जिससे जिले में अब बहुत सारी दंत चिकित्सा की सुविधाएं दी जा सकती है. जैसे- दांत की सफाई, दांत को निकालना, दांतों में मसाला भरवाना जैसी समस्याओं का समाधान अब जिले में ही संभव हो पाएगा. उन्होंने बताया कि जिलेवासियों को दंत चिकित्सा से जुड़े बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एक नया एक्सरे मशीन भी स्थापित किया गया है, जिससे दांतों के एक्स-रे की सुविधा भी अब उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: रांचीः रिम्स पहुंचे तेजस्वी यादव, अपने पिता लालू यादव का मनाया जन्मदिन