झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दांत की समस्या के लिए अब नहीं जाना होना चाईबासा से बाहर, चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में पहली बार डेंटल सर्जरी होगी शुरू - Teeth treatment will be done in Chakradharpur subdivision hospital

पश्चिमी सिंहभूम जिले के अस्पताल में पहली बार डेंटल सर्जरी शुरू की जा रही है. जिले के सदर अस्पताल और चक्रधरपुर स्थित अनुमंडल अस्पताल में दंत रोग से जुड़े अत्याधुनिक यंत्र स्थापित किए गए हैं.

Dental surgery will be started for the first time in Chakradharpur subdivision hospital
चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में पहली बार डेंटल सर्जरी होगी शुरू

By

Published : Jun 11, 2020, 6:14 PM IST

चाईबासा: वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस संकटकाल में पश्चिमी सिंहभूम जिलावासियों को अब दंत रोग से जुड़ी किसी भी समस्या या इसके इलाज के लिए अब जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. पश्चिमी सिंहभूम जिला के अस्पताल में पहली बार डेंटल सर्जरी सुरू की जा रही है. जिले के सदर अस्पताल और चक्रधरपुर स्थित अनुमंडल अस्पताल में दंत रोग से जुड़े अत्याधुनिक यंत्र स्थापित किए गए हैं.

चाईबासा और चक्रधरपुर दोनों अस्पतालों में इसे स्थापित भी किया गया है. अस्पतालों में अत्याधुनिक मशीनों की उपलब्धता से सदर अस्पताल चाईबासा में पदस्थापित दंत चिकित्सक डॉ आनंद शिंदे और चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में पदस्थापित दंत चिकित्सक डॉ दीक्षा शिंदे का कहना है कि इलाज के लिए आवश्यक यंत्र उपलब्ध होने से दंत रोग से जूझ रहे व्यक्तियों को जिले में ही बेहतर इलाज मिल पाएगा.

सदर अस्पताल चाईबासा में पदस्थापित दंत चिकित्सक डॉ शिंदे बताते हैं कि हाल ही में सदर अस्पताल चाईबासा और अनुमंडल अस्पताल, चक्रधरपुर में नई डेंटल चेकअप चेयर लगी है. जिससे जिले में अब बहुत सारी दंत चिकित्सा की सुविधाएं दी जा सकती है. जैसे- दांत की सफाई, दांत को निकालना, दांतों में मसाला भरवाना जैसी समस्याओं का समाधान अब जिले में ही संभव हो पाएगा. उन्होंने बताया कि जिलेवासियों को दंत चिकित्सा से जुड़े बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एक नया एक्सरे मशीन भी स्थापित किया गया है, जिससे दांतों के एक्स-रे की सुविधा भी अब उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: रांचीः रिम्स पहुंचे तेजस्वी यादव, अपने पिता लालू यादव का मनाया जन्मदिन

पहले उपलब्ध नहीं थीं यह सुविधाएं
डॉ शिंदे बताते हैं कि पूर्व में इन अत्याधुनिक यंत्रों की उपलब्धता नहीं थी. लेकिन इन मशीनों के आने से दंत रोग से जूझ रहे लोगों को अब ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और इलाज के लिए उन्हें अब जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अब सारी सुविधाएं हमारे सदर अस्पताल, चाईबासा और अनुमंडल अस्पताल, चक्रधरपुर में उपलब्ध है.

सरकार से प्राप्त एडवाइजरी के अनुसार प्रारंभ होगी चिकित्सा
डॉ शिंदे ने बताया कि चूंकि सरकार से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार अभी सिर्फ इमरजेंसी ही देखनी है और ओपीडी संचालित करना है. जिसके तहत डेंटल ओपीडी पूरी तरह से क्रियान्वित है. लेकिन किसी दूसरे तरह का इलाज सरकार के द्वारा आगे प्राप्त एडवाइजरी के बाद ही शुरू कर पाएंगे. उन्होंने बताया कि सभी सामग्री और मशीनें हमारे पास आ चुकी हैं और जैसे ही हमें कोई निर्देश प्राप्त होता है कि इलाज शुरू करना है तो यह सारी सुविधाएं दंत मरीजों को उपलब्ध होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details