झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand News: चक्रधरपुर में कुत्तों के हमले से हिरण की मौत, जंगल से भटक कर गांव पहुंची थी हिरण - मृत हिरण

पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर प्रखंड में एक हिरण की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार कुत्तों के हमले से हिरण की मौत हुई है. वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दे दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 20, 2023, 10:23 PM IST

चाईबासा: जंगल से भटक कर एक हिरण सोमवार की शाम लगभग पांच बजे के करीब चक्रधरपुर प्रखंड के चंद्री गांव पहुंच गई. यह देख कर कुत्ते हिरण को दौड़ाने लगे. वहीं हिरण अपनी जान बचाने के लिए भागती रही, लेकिन अंत में थक कर उसने कुत्तों के झुंड के आगे अपने घुटने टेक दिए. वहीं कुत्तों के हमले से हिरण की मौत हो गई. वहीं तब तक ग्रामीण इस बात से अनजान थे.

ये भी पढे़ं-पांच महीने में खूंटी वन प्रमंडल में 4 हाथियों की मौत, लापरवाही को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ एफआईआर

काफी प्रयास करने के बावजूद ग्रामीण नहीं बचा सके हिरण की जानः वहीं अचानक ग्रामीणों ने कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनी तो ग्रामीणों को शक हुआ. ग्रामीणों ने घरों से बाहर निकल कर देखा तो एक हिरण को कुत्ते दौड़ा रहे थे. काफी प्रयास के बाद ग्रामीण कुत्ते के झुंड से हिरण को बचा नहीं पाए. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही हिरण की मौत हो गई.

ग्रामीणों ने घटना के बाद वन विभाग को दी मामले की सूचनाः वहीं हिरण की मौत होने के बाद चंद्री गांव के मुंडा विश्वनाथ महतो ने मामले की जानकारी सोमरा वन क्षेत्र के वनपाल गुमती मुर्मू को दी. वनपाल ने तत्काल मामले की सूचना केरा रेंज के कर्मचारियों को दी. इसके बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंची और मृत हिरण के शव को लेकर चक्रधरपुर वन विभाग लेकर आ गई.

वन विगाग ने मृत हिरण को कब्जे में लेकर कार्यालय में रखवायाः इस संबंध में वन विभाग के केरा रेंज के कर्मचारियों ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं समाचार लिखे जाने तक मृत हिरण को वन विभाग कार्यालय परिसर में रखा गया था. वहीं वन विभाग के पदाधिकारी पहुंचने वाले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details