चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र इलाके के जंगल में हाथीबुरु के पास नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए आईईडी में ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट की चपेट में आने से एक बैल की मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि यह घटना गुरुवार सुबह हुई है. इस इलाके में सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं इस दौरान पुलिस के जवानों ने दो आईईडी बरामद भी किए हैं. जिसे जवानों ने उसी स्थान पर नष्ट कर दिया है.
ये भी पढ़ें:Chaibasa: पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने लगाए थे प्रेशर बम, पुलिस जवानों ने बरामद कर किया नष्ट
पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिसके बाद से नक्सलियों ने जंगल में आईडी बिछा रखा है. जिसकी चपेट में आकर अक्सर ग्रामीण और उनके पशुओं की मौत हो रही है. ताजा मामले में इसकी चपेट में आने से बैल की मौत हुई है. इस घटना के बाद जोरदार धमाका हुआ धमाके की आवाज सुनने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई.
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में दो आईडी विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के द्वारा जंगलों में जगह जगह आईईडी विस्फोटक लगाए गए हैं. गांव के पशु चरने के लिए भी जंगल में गए थे और इस दौरान बैल के पैर के नीचे आईडी आ जाने से विस्फोट हुआ और बैल की मौत हो गई है.
नक्सलियों ने जंगल में जगह जगह अपनी सुरक्षा के लिए और पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के के लिए आईईडी विस्फोटक लगा रखा है. पहले के दिनों में भी नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से कई लोगों की जाने जा चुकी है.