चाईबासा: शहर के चक्रधरपुर थाना अंतर्गत कुलीतोडांग पंचायत के जंगल से जगन्नाथ गोप नाम के एक युवक का शव बरामद हुआ है, जिससे इलाके में हड़कंप है. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिजनों ने क्या कहा?
सागीपी गांव के डोबरो निवासी जगन्नाथ गोप गुरुवार की रात खाना खाने के बाद करीब दस बजे घर से टहलने के लिए निकला था. घर के बाकी सदस्य सो गए थे. सुबह गांव के कुछ महिलाओं ने पेड़ से लटका हुआ शव देखा, जिसके बाद से इलाके में सनसनी मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.