झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फंदे से लटका मिला युवक का शव, नशे का आदी था लड़का - चाईबासा की मौत की खबरें

चाईबासा के कुलीतोडांग पंचायत में जगन्नाथ गोप नाम के एक युवक का शव जंगल से बरामद हुआ है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है.

फंदे से लटका मिला युवक का शव
Dead body of youth found in Chaibasa

By

Published : Oct 30, 2020, 7:09 PM IST

चाईबासा: शहर के चक्रधरपुर थाना अंतर्गत कुलीतोडांग पंचायत के जंगल से जगन्नाथ गोप नाम के एक युवक का शव बरामद हुआ है, जिससे इलाके में हड़कंप है. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

परिजनों ने क्या कहा?

सागीपी गांव के डोबरो निवासी जगन्नाथ गोप गुरुवार की रात खाना खाने के बाद करीब दस बजे घर से टहलने के लिए निकला था. घर के बाकी सदस्य सो गए थे. सुबह गांव के कुछ महिलाओं ने पेड़ से लटका हुआ शव देखा, जिसके बाद से इलाके में सनसनी मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें-बेरमो उपचुनाव: दीपक प्रकाश ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, कहा- प्रदेश में बनेगी भाजपा की सरकार

नशे का आदी था युवक

मृतक के पिता डोबरो गोप ने बताया कि उसका बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह नशा का आदी था और नशा करने के बाद अजब हरकत करता था. इधर, पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की यह हत्या है या आत्महत्या.

ABOUT THE AUTHOR

...view details