झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जगन्नाथपुर में मिला हाथी का शव, वन विभाग की टीम जांच में जुटी - jharkhand news

पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक हाथी का शव मिला है. ग्रामीणों ने खेत में मृत पड़े हाथी की सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम इसकी जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2023, 6:55 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में खेत से हाथी का शव मिला है. ग्रामीणों ने बुधवार सुबह खेत में एक हाथी का शव देखा. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. घटना जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र की है.

यह भी पढ़ें:Jharkhand News: रांची में जंगली हाथी का शव बरामद, बीमारी से मौत की आशंका

जानकारी के मुताबिक, जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कासिरा टोला माटगुटु से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक खेत में हाथी का शव मिला. इसकी सूचना ग्रामीणों ने गांव के मानकी कामिल केराई, मुखिया विमलकिशोर कोड़ा, जगन्नाथपुर थाना पुलिस और वन विभाग के कर्मियों को दी. वहीं हाथी के शव मिलने का खबर सुनकर आसपास के भी काफी ग्रामीण वहां पहुंच गए. मृत हाथी के दोनों दांत सुरक्षित हैं. नर हाथी की मृत्यु कैसे हुई, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार देर रात को कासिरा गांव के चुरलासाई के आसपास यह हाथी अकेला ही घूम रहा था. हालांकि, हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. हाथी के घूमने की सूचना मिलने पर कुछ ग्रामीणों ने हाथी को सुरक्षित जंगल की तरफ खदेड़ दिया था. जिसके बाद आज बुधवार सुबह हाथी को खेत में मृत पाया गया है.

कई तरह के लगाए जा रहे अनुमान: इधर, कुछ ग्रामीण यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि हाटगम्हरिया जगन्नाथपुर एनएच 75 किनारे स्थित करंजिया जंगल से यह हाथी क्रशर होते हुए छोटा महुलडीहा गांव के रास्ते कासिरा गांव की तरफ आ गया होगा. वहीं यह भी जानकारी मिली है कि हाथियों का एक झुंड हाटगम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के कुस्मिता जंगल में डेरा डाले हुए है. कुस्मिता जंगल से करंजिया जंगल के रास्ते हाथियों का आवगमन कभी भी होता है. हो सकता है यह हाथी किसी झुंड से बिछड़ गया होगा या फिर यह भी हो सकता है कि हाथी काफी दिनों से बीमार रहा हो. घटना स्थल पर दलबल के साथ जगन्नाथपुर थाना प्रभारी राकेश रंजन और वन विभाग के पदाधिकारी और कर्मी पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये हैं. मृत हाथी के शव का पोस्टमार्टम के बाद दफनाने की तैयारी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details