झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डेढ़ वर्ष से भाई के इंतजार में बैठी रही बहन, मिला कंकाल, हत्यारे गिरफ्तार

चाईबासा के आनंदपुर में एक युवक के गायब होने के डेढ़ वर्ष बाद पुलिस ने जंगल के कुएं से उसका कंकाल बरामद किया है. युवक की बहन ने डेढ़ वर्ष पूर्व भाई के गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी और सनहा दर्ज कराया था. पुलिस ने बरामद कंकाल को जब्त कर डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया है.

By

Published : Jul 13, 2019, 10:09 PM IST

चाईबासा: जिले के आनंदपुर थाना अंतर्गत गुड़गांव के रमेश तिर्की के गायब होने के बाद डेढ़ वर्ष बाद पुलिस ने रुंघीकोचा के जंगल में एक पुराने कुएं से उसका कंकाल बरामद किया है. रमेश की बहन ने डेढ़ वर्ष पूर्व अपने भाई के गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी और सनहा दर्ज कराया था. पुलिस ने जंगल के कुएं से बरामद कंकाल को जब्त कर डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया है.

ये भी देखें- अगर हमारा जंगल ही नहीं रहेगा तो हम पर्व कैसे मनाएंगे: गीता कोड़ा


दोस्त की पत्नी ने की हत्या


पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महाथा ने बताया कि लगभग 16 महीने पहले रमेश की बहन ने गायब होने की सनहा दर्ज कराई थी, जिसे लेकर पुलिस छानबीन कर रही थी. इस दौरान जानकारी मिली कि रमेश अपने दोस्त गजनू मिंज के घर हड़िया पीने गया था. उस वक्त गजनू अपने घर में नहीं था हड़िया पीने के बाद रमेश ने अपने दोस्त की पत्नी बानू मिंज के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया जिसमें उसकी पत्नी ने बालों में से किसी चीज से उसके सर पर वार कर दिया जिससे रमेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गजनू के घर लौटने पर उसकी पत्नी ने सारी बात बताई, दोनों पति-पत्नी ने मिलकर उसके लाश को रुंघीकोचा के जंगल के पुराने कुंए में फेंक दिया और कुछ दिनों बाद दोनों गुजरात चले गए.


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों पति पत्नी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, जिसके बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details