झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा DC ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, डॉक्टर सहित कई लोगों के कटे चालान

पूरे झारखंड समेत चाईबासा में भी कोरोना ने एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ ली है. इसे लेकर जिला प्रशासन अलर्च मोड में दिख रहा है और लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

DC ran mask checking campaign in Chaibasa
चाईबासा DC ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान

By

Published : Apr 13, 2021, 10:15 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. कोविड संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने शहर में मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान काटा गया.

जानकारी देते डीसी

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमितों के शव के अंतिम संस्कार के लिए झारखंड हाई कोर्ट ने आरएमसी को क्या दिया निर्देश, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील

इस संबंध में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि कोरोना वायरस ने एक बार फिर अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. इसे लेकर शहर में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले डॉक्टर सहित कई लोगों का चालान काटा गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड गाइडलाइन का पालन करें. हमेशा मास्क का प्रयोग करें. बेवजह घरों से न निकलें. इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशींद्र कुमार बड़ाइक और सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details