चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सोमवार को रूपरेखा तैयार की गई. बैठक में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन चाईबासा स्थित पुलिस लाइन केंद्र में करने पर सहमति बनी. इसी के साथ कार्यक्रम में अधिकतम 500 व्यक्तियों को शामिल करने की योजना बनाई गई. इसके अलावा फैसला किया गया कि आयोजन में शामिल होने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और आपदा प्रबंधन विभाग के प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से अनुपालन करना होगा.
चाईबासाः गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में 500 लोग ही हो सकेंगे शामिल, डीसी ने बैठक में बनाई रूपरेखा
पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में सोमवार को जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई. इसमें कोरोना प्रोटोकाल के हिसाब से आयोजन करने पर सहमति बनी.
ये भी पढ़ें-युवाओं को रोजगार देना सरकार की पहली प्राथमिकता, चूड़ा दही कार्यक्रम में बोले श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता
बैठक में मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन ग्राउंड में ध्वजारोहण पूर्वाह्न 9:05 बजे, आयुक्त कार्यालय, जिला परिषद का कार्यालय, अनुमंडल सदर का कार्यालय, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी का कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में पूर्वाह्न 10:20 बजे और जिला समाहरणालय प्रांगण में पूर्वाह्न 10:50 बजे करने पर सहमति बनी. बैठक के बाद उपायुक्त ने बताया कि 26 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत चुनिंदा विभागों द्वारा ही झांकी प्रस्तुत की जा सकेगी. कार्यक्रम में झंडोत्तोलन के बाद परेड होगी पर इसमें सीआरपीएफ, जिला सशस्त्र बल, सहायक पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी की 6 प्लाटून ही शामिल होंगे. उपायुक्त ने अपील की कि जिले के आमजन विशेषकर 65 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति एवं 14 वर्ष या इससे कम आयु के बच्चे घर पर रहकर ही जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से डीसी वेस्ट सिंहभूम फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण के माध्यम से समारोह में हों. बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए सुनील कुमार, अपर उपायुक्त एजाज़ अनवर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे.