चाईबासा:शहर के जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार सखी वन स्टॉप सेंटर का जिलास्तरीय टास्क फोर्स का बैठक आयोजित की गई. इस दौरान उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी, परियोजना निदेशक आईटीडीए सुनील कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाढ़ा, डालसा सचिव कुमारी जियू की उपस्थित रहे.
महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता
बैठक में नारी कल्याण केंद्र चाईबासा की सचिव ने वन स्टॉप सेंटर के कार्य और उद्देश्य की जानकारी उपस्थित पदाधिकारियों को दी. उन्होंने बताया कि इसके तहत परिवार, समुदाय और कार्यस्थल पर हिंसा से प्रभावित, निजी और सार्वजनिक स्थानों में प्रभावित महिलाओं की सहायता करना इस सेंटर का मुख्य उद्देश्य है.
ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार को हो रहा एक साल, जनता को अब भी राहत का इंतजार
महिलाओं को मिलेंगी विशेष सेवाएं
बैठक में बताया गया कि इस सेंटर के माध्यम से उम्र, वर्ग, जाति, शिक्षा की स्थिति, वैवाहिक स्थिति, जाति और संस्कृति के बावजूद, शारीरिक, यौन और भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और आर्थिक दुर्व्यवहार का सामना करने वाली सभी महिलाओं को सहायता करते हुए इसका निवारण किया जाएगा. इसके लिए महिला हेल्पलाइन 181 और मौजूदा सहायता लाइनों के साथ सेंटर को एकीकृत किया गया है. बैठक में बताया गया कि यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, तस्करी, सम्मान संबंधी अपराध, एसिड हमलों या चुड़ैल-शिकार के प्रयास के कारण किसी भी प्रकार की हिंसा का सामना करने वाली महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर में भेजा जाएगा या सेंटर के माध्यम से उन्हें विशेष सेवाएं प्रदान की जाएगी.