चाईबासा: शहर में जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपायुक्त ने पदाधिकारियों मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर विचार विमर्श किया, जिसमें वर्तमान कोविड-19 वायरस संक्रमण के संकटकाल में विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से किस प्रकार से पाठ्यक्रम तैयार कराएं, इसको लेकर बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया.
प्राचार्य के साथ आयोजित बैठक
उपायुक्त ने बताया कि इस योजना को साकार करने के लिए जल्द ही अनुमंडल स्तर पर सभी उच्च विद्यालयों के प्राचार्य के साथ बैठक भी आयोजित की जाएगी. उसके बाद जिले के शिक्षकगण और शिक्षाकर्मी के माध्यम से डोर टू डोर कैंपेन चलाकर सभी बच्चों तक इसे पहुंचाने के कार्य योजना को भी मूर्त रूप दिया जाएगा.
101 विद्यालयों की सूची उपलब्ध
उपायुक्त ने बताया कि अभी वर्तमान समय में जिले में सभी विद्यालय बंद हैं. ऐसे में जिला प्रशासन का प्रयास है कि सभी विद्यालयों में आधारभूत संरचना उपलब्ध करवाया जाए. जिले को भौगोलिक दृष्टिकोण से देखा जाए, तो बहुत सारे गांव पहाड़ों के बीच में अवस्थित है. इस प्रकार से जिले में कुल 101 विद्यालयों की सूची उपलब्ध है, जहां पेयजल की उपलब्धता नहीं है. वैसे सभी विद्यालयों में जो भी संभावित व्यवस्था है. उसे लेकर शिक्षा विभाग के अभियंता को भी निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही जिन विद्यालयों में छात्राओं के लिए टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है. वैसे जगहों पर टॉयलेट बनाने संबंधी योजना पर भी चर्चा की गई.