चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सदर अस्पताल चाईबासा में संचालित कोविड-19 वैक्सीनेशन, सैंपल कलेक्शन, आईसीयू कक्ष का जायजा लिया. उपायुक्त द्वारा सेंटर पर उपस्थित चिकित्सकों से केंद्र की कार्यप्रणाली एवं पंचायतवार संचालित टीकाकरण अभियान की जानकारी लेते हुए अभियान की निरंतरता बरकरार रखने के लिए कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में वैक्सीन की कोई कमी नहीं, सासंद संजय सेठ बोले,- केंद्र सरकार हरसंभव मदद कर रही
उपायुक्त द्वारा जिले में सैंपल कलेक्शन एवं टेस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष कार्य योजना तैयार करते हुए एंटीजन, ट्रूनेट एवं आरटी- पीसीआर जांच बढ़ाने एवं आईसीयू कक्ष को पूर्ण रूप से संचालित रखने के लिए भी निर्देशित किया गया.
सदर अस्पताल भ्रमण के दौरान उपायुक्त द्वारा कुपोषण उपचार केंद्र का भी अवलोकन किया गया एवं अवलोकन के क्रम में कुपोषण उपचार केंद्र प्रभारी डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम के साथ कुपोषण उपचार केंद्र के संचालन एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी ली गई.