झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा: डीसी ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए सतर्क रहने के निर्देश - पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त अनन्य मित्तल

पश्चिम सिंहभूम में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इसी क्रम में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सदर अस्पताल का निरीक्षण करते हुए टीकाकरण अभियान की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने को कहा.

सदर अस्पताल
सदर अस्पताल

By

Published : Apr 9, 2021, 7:46 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सदर अस्पताल चाईबासा में संचालित कोविड-19 वैक्सीनेशन, सैंपल कलेक्शन, आईसीयू कक्ष का जायजा लिया. उपायुक्त द्वारा सेंटर पर उपस्थित चिकित्सकों से केंद्र की कार्यप्रणाली एवं पंचायतवार संचालित टीकाकरण अभियान की जानकारी लेते हुए अभियान की निरंतरता बरकरार रखने के लिए कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में वैक्सीन की कोई कमी नहीं, सासंद संजय सेठ बोले,- केंद्र सरकार हरसंभव मदद कर रही

उपायुक्त द्वारा जिले में सैंपल कलेक्शन एवं टेस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष कार्य योजना तैयार करते हुए एंटीजन, ट्रूनेट एवं आरटी- पीसीआर जांच बढ़ाने एवं आईसीयू कक्ष को पूर्ण रूप से संचालित रखने के लिए भी निर्देशित किया गया.

सदर अस्पताल भ्रमण के दौरान उपायुक्त द्वारा कुपोषण उपचार केंद्र का भी अवलोकन किया गया एवं अवलोकन के क्रम में कुपोषण उपचार केंद्र प्रभारी डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम के साथ कुपोषण उपचार केंद्र के संचालन एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी ली गई.

उपायुक्त ने इसी क्रम में प्रमंडलीय ट्रेनिंग सेंटर पाताहातू में संचालित कोविड-19 केयर सेंटर का जायजा लेते हुए वहां पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. उपायुक्त के साथ में मौजूद चिकित्सकों को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया गया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए हमें पूर्ण रूप से तैयार रहना है.

बेड्स की संख्या बढ़ाएं

उपायुक्त द्वारा चिकित्सकों को बेहतर कार्य योजना बनाने के अलावा जिले में उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग करते हुए बेड्स की संख्या में इजाफा करने, पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था रखने तथा आवश्यकतानुसार अन्य सामग्रियों की भी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है.

इस दौरान अपर उपायुक्त एजाज अनवर, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुंदर मोहन समड़, डॉ वी.के सिंह, डॉ संजय कुजूर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र कुमार बड़ाईक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलको मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details