चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला में एक मई से तीसरे चरण की कोरोना टीकाकरण अभियान संचालित किया जाएगा. इसमें 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले लोगों को कोरोना का टीका दिया जाएगा. इसको लेकर चाईबासा के शहरी क्षेत्र में पांच स्थायी टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. गुरुवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल और उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी ने नगरपरिषद क्षेत्र में चयनित स्थायी टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ेंःचाईबासाः स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर SP ने किया शहर का निरीक्षण, बाहर निकले व्यक्तियों को दी चेतावनी
उपायुक्त निरीक्षण के दौरान न्यू कॉलोनी टुंगरी के दुर्गापूजा स्थल, पोस्ट ऑफिस चौक स्थित स्काउट स्कूल, नगरपालिका कार्यालय, सेन टोला स्थित बिहारी क्लब और बड़ी बाजार स्थित श्रद्धानंद स्कूल पहुंचे और केंद्र की व्यवस्था का जायजा लिया.
बढ़ सकती है स्थाई टीका केंद्र
उपायुक्त ने बताया कि आगामी 1 मई से राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों के लिए टीकाकरण अभियान संचालित किया जाएगा. इस अभियान के दौरान अधिक से अधिक लोग कोरोना टीका ले सके, इसको लेकर स्थायी टीका केंद्र बनाया गया है. अगर जरूरत पड़ी तो स्थाई केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि चाईबासा नगर परिषद क्षेत्र के सदर अस्पताल और नगरपालिका कार्यालय में टीकाकरण केंद्र चल रहा है.
लोगों से उपायुक्त की अपील
उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए कोविड-19 का टीका जरूर लें. इसके साथ ही आसपास के लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें. निरीक्षण के दौरान आरसीएच पदाधिकारी डॉ. सुंदर मोहन सामढ़ और सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सचिन कुमार उपस्थित रहे.