झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मैट्रिक और इंटर परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को DC ने दिए कई दिशा निर्देश

झारखंड अधिविद्य परिषद रांची के जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 11 फरवरी से 28 फरवरी 2020 तक आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर जिला का शिक्षा महकमा अपनी तैयारियों में जुट गई है. इसी क्रम में पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के अध्यक्षता में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बैठक आयोजित की गई.

DC has given many guidelines to make the matriculation and inter examination malpractices free
बैठक करते डीसी

By

Published : Feb 6, 2020, 9:18 PM IST

चाईबासा: झारखंड अधिविद्य परिषद रांची के जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 11 फरवरी से 28 फरवरी 2020 तक आयोजित होने वाली परीक्षा दो पालियों में संपन्न की जाएगी. प्रथम पाली 9:45 बजे से 1:00 बजे तक होगी, जिसमें मैट्रिक के परीक्षार्थी शामिल होंगे.

देखें पूरी खबर

वहीं, द्वितीय पाली 2:00 बजे दोपहर से 5:15 बजे तक होगी. जिसमें इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी शामिल होंगे. उपायुक्त ने जानकारी दी कि परीक्षा के सुव्यवस्थित ढंग से संचालन हेतु सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी और किसी भी परीक्षार्थी या उनके अभिभावक को मोबाइल लेकर विद्यालय परिसर में प्रवेश करना पूर्ण रूप से निषेध रहेगा.

सुरक्षा दृष्टिकोण से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है और 13 उड़नदस्ता टीम पूरे परीक्षा केंद्र की निगरानी रखेगी. उपायुक्त ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा हेतु जिले में 41 परीक्षा केंद्र प्रखंड स्तर पर बनाए गए हैं. जिस पर कुल 14,866 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे.

ये भी देखें-कोरोना के लिए चिन्हित वार्ड हुआ अस्त-व्यस्त, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

इंटर परीक्षा हेतु जिले में 19 परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्तर पर बनाए गए हैं, मनोहरपुर प्रखंड का अनुमंडल मुख्यालय से ज्यादा दूरी होने के कारण वहां भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस बार के इंटर परीक्षा में जिला अंतर्गत कुल 7,731 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर सहित सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी केंद्राधीक्षक और शिक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details