झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी' अभियानः चयन किए गए 90 वृद्धजन, राशन गाड़ी को डीसी ने दिखाई हरी झंडी - चाईबासा में राशन वाहन को हरी झंडी

चाईबासा में "सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी" अभियान के तहत चयनित 90 वृद्धजनों तक राशन और सुरक्षा किट उपलब्ध कराने का उद्देश्य रखा गया गया है. इसके तहत राशन वाहन को हरी झंडी दिखाकर डीसी ने रवाना किया है.

surakshit dada-dadi, nana-nani abhiyaan
राशन वाहन को हरी झंडी

By

Published : Oct 20, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 5:24 PM IST

चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय परिसर में उपायुक्त अरवा राजकमल, अपर उपायुक्त इंदु गुप्ता के उपस्थिति में नीति आयोग, भारत सरकार के तत्वाधान में संचालित अभियान 'सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी' के क्रियान्वयन के लिए राशन एवं सुरक्षा किट का वितरण 06 वृद्धजनों के बीच किया गया है. यह मुख्य एनजीओ के रूप में चयनित एकजुट संस्था के सहयोग से उपलब्ध कराया गया है. इस अभियान के तहत चाईबासा सदर प्रखंड में कुल 90 वृद्धजनों को एनजीओ कार्यकर्ताओं की तरफ से चयनित करते हुए उन सभी तक राशन एवं सुरक्षा किट पहुंचाने के उद्देश्य से राशन वाहन को पदाधिकारियों की तरफ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है.

देखें पूरी खबर

राशन और सुरक्षा किट का वितरण
इस क्रम में उपायुक्त ने एकजुट संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा कि नीति आयोग की तरफ से संचालित "सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी" अभियान के क्रियान्वयन के लिए सामाजिक सेवा के तौर पर बिना किसी सरकारी अनुदान के एकजुट संस्था की ओर से जिले अंतर्गत अति संवेदनशील श्रेणी के 1000 वृद्धजनों को चयनित किया गया. जिसके बाद सूखा राशन एवं कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा किट उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी वर्तमान में झारखंड सरकार की तरफ से संचालित महत्वाकांक्षी योजना के आलोक में जिला प्रशासन की ओर से नए राशन कार्ड उपलब्ध करवाने के लिए अभियान संचालित किया जा रहा है. जिसके तहत अभी तक 90 हजार से अधिक वंचित परिवार और सदस्य को आवेदन प्रेषित किया गया है. इस संस्था की तरफ से जिलेभर में चयनित व्यक्तियों की सूची में से भी मूल्यांकन किया जाएगा. ताकि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जो वृद्धजन राशन कार्ड से वंचित हैं. उन्हें सरकारी योजना से आच्छादित किया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें-अवैध रूप से चल रही आरा मशीन और लकड़ी जब्त, वन विभाग और चौपारण पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान एकजुट संस्था के सह संस्थापक डॉ. निर्मला नायर, शिवानंद एवं सुचित्रा, शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे पीरामल फाउंडेशन के कार्यकर्ता सहित सामाजिक कार्यकर्ता विकास दोदराजका, इरशाद अली और पारा लीगल कार्यकर्ता नेहा और रेणू उपस्थित रहीं.

Last Updated : Oct 20, 2020, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details