चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में दौरे पर पहुंचे पेयजल और स्वच्छता मंत्री के पाताहातु स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने और वहीं से कोरोना वायरस का संक्रमित मरीज पाए जाने का मामला अब राजनीतिक रंग चढ़ने लगा है. पश्चिम सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इस मामले में सफाई दी है. जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा है कि दो दिन पहले पेयजल-स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया था. जनप्रतिनिधि होने के नाते यह उनका दायित्व भी है.
जिला उपायुक्त ने बताया कि इस मामले की जांच की गई है. जिसमें पुलिस के डीएसपी रैंक के अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की एक टीम बनाई गई थी. उन्होंने कहा कि टीम हाई रिस्क और लो रिस्क कॉन्टेक्ट को ट्रेस आउट किया जाता है, इस जांच के क्रम में मरीज से भी बातचीत कर यह जानकारी ली जाती है कि वह किन-किन लोगों के संपर्क में आए हैं. पूरे जांच रिपोर्ट के अनुसार वह ना हाई रिस्क में है ना ही लो रिस्क में. उन्होंने कहा कि मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जिस फ्लोर में गए थे वहां रहने वाले किसी भी मरीज को संक्रमण नहीं हुआ है, संक्रमित मरीज दूसरे फ्लोर में था, इसलिए मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को क्वॉरेंटाइन होने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने 128 व्यक्तियों को हाई रिस्क और लो रिस्क दोनों को सरकारी क्वॉरेंटाइन किया है, इसमें मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर का नाम नहीं है.