चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने सभी राशन दुकान मालिकों के लिए संदेश जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि सभी पीडीएस राशन दुकान चाहे वह महिला समिति हों या निजी डीलर हों सभी से मेरा अनुरोध है कि इस संकट काल में ईमानदारी के साथ एक सामाजिक सेवा के रूप में अपने कार्यों का निर्वहन करें.
उपायुक्त ने इस संदेश मे कहा कि सभी पीडीएस दुकानदारों को यह निर्देश दिया कि जितने भी राशन कार्ड धारी हैं. उन्हें निर्धारित मात्रा में चावल उपलब्ध कराएं. किसी भी परिस्थिति में उनसे अधिक राशन ना ली जाये. और चावल की मात्रा में कमी नहीं किया जाये.और नियमानुसार सही समय पर सभी को राशन का वितरण किया जाये. किसी भी परिस्थिति में राशन की मात्रा में कमी में या अधिक राशि के लिए जाने की शिकायत आने पर यदि जांच में सही पाया जाता है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.