चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने को लेकर चर्चा हुई.
व्यवसायियों को हटाने की कोई आवश्यकता नहीं
इस बैठक में शहर में 12 स्थानों पर यातायात नियंत्रण को लेकर ट्रैफिक पोस्ट का निर्माण और 10 स्थानों को पार्किंग स्थल के रूप में चयनित किए गए हैं. इसके साथ ही शहर के सड़कों पर किये गए अतिक्रमण के कारण शहर पर कोरोना वायरस नियंत्रण और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन कराने में भी कठिनाई हो रही है. इस भी चर्चा हुई. उपायुक्त ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में किसी भी दुकान को तोड़ने या व्यवसायियों को स्थान से हटाने की कोई आवश्यकता नहीं है, बल्कि आमजन को सहयोग देते दुकानों को स्थान से थोड़ा पीछे की तरफ ले जाने की जरुरत है.
वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू
डीसी ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि दुकानदार अपने सामान को दुकान से थोड़ा आगे तक रखते हैं, जिसके कारण अगर दुकान के आगे कोई वाहन पार्किंग किया जाता है तो बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना असंभव हो जाता है. इसीलिए दुकान को थोड़ा अंदर की तरफ रखें और मार्किंग करते हुए आने वाले ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करवाएं. उन्होंने ने बताया कि पिछले साल शहर में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को लागू किया गया था, जिसमें अच्छा सहयोग यहां की जनता से मिला है और काफी स्मूथ ट्रैफिक मूवमेंट हम लोगों को देखने को मिला है और आगे भी मिलेगा.
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अनुपालन
आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सहमति प्राप्त होने के उपरांत इसके अनुपालन को लेकर जिले के सभी सम्मानित नागरिकों से अनुरोध रहेगा कि जैसा पिछली बार लोगों ने प्रशासन को सहयोग दिया है. वैसा ही इस बार भी सहयोग करें, ताकि आपको एक अच्छा ट्रैफिक व्यवस्था प्रशासन की ओर से उपलब्ध करवाया जाए. शहर में स्मूथ ट्रैफिक मूवमेंट रहे और कोरोना वायरस से बचने के लिए आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अनुपालन सड़कों पर भी संभव हो सके.