झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यास से बचाव के लिए डीसी और एसपी ने की बैठक, लोगों को सतर्क रहने के दिए निर्देश - चाईबासा में चक्रवाती तूफान यास का असर

चक्रवाती तूफान यास से बचाव के लेकर मंगलवार को डीसी और एसपी ने बीडीओ, सीओ, मुखिया और लोगों के साथ बैठक की. बैठक में लोगों को यह निर्देश दिया गया कि 26 और 27 मई को घरों के बाहर नहीं निकलें.

cyclone Yaas in Chaibasa
चाईबासा में चक्रवाती तूफान यास का असर

By

Published : May 25, 2021, 10:53 PM IST

चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिले में चक्रवाती तूफान यास से बचाव एवं राहत कार्य के तहत जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल और पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा की संयुक्त अध्यक्षता में मझगांव और कुमारडुंगी प्रखंड के बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, मानकी-मुंडा, मुखिया, जिला परिषद सदस्य और लोगों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान अपर उपायुक्त एजाज अनवर की उपस्थिति में तांतनगर प्रखंड सभागार में सदर चाईबासा एसडीओ, एसडीपीओ की मौजूदगी में तांतनगर और मंझारी प्रखंड और मझगांव स्थित उच्च विद्यालय के सभागार में जगन्नाथपुर एसडीओ और एसडीपीओ मौजूद रहे.

बैठक के दौरान वरीय पदाधिकारी की तरफ से उपस्थित व्यक्तियों को चक्रवाती तूफान के दौरान तीव्र गति से चलने वाली हवा और बारिश से संबंधित अनुमानित जानकारी देते हुए क्षेत्रों में सजग और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए. इस दौरान वैसे कार्य जो संचालित नहीं किए जा सकते हैं, उसके रोकथाम के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए सूचित किया गया.

यह भी पढ़ें:यास का असर: झारखंड के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश, 72 घंटों के लिए अलर्ट जारी

26 और 27 मई को घरों से बाहर न निकलें

वरीय पदाधिकारी ने दोनों बैठकों में जानकारी दी कि वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी के दौरान आये इस प्राकृतिक आपदा के समय में सभी लोग एक दूसरे के साथ खड़े रहें. उन्होंने बताया कि आगामी 26 और 27 मई को अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें. चक्रवाती तूफान के दौरान तेज हवा चलने और भारी बारिश अनुमानित है, ऐसे में लोग घरों में ही रहें. लोगों को प्रशासन की तरफ से चिन्हित सुरक्षित स्थान पर लाने में सहयोग करें. उनके की तरफ से सूचित किया गया कि आपदा प्रबंधन के तहत सभी आवश्यक सामान जैसे सूखा राशन, मोमबत्ती, इमरजेंसी लाइट, प्लास्टिक तिरपाल की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें.

वरीय पदाधिकारी की तरफ से बैठक में जानकारी दी गई कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के दौरान अस्पतालों में बिजली की व्यवस्था और मरीजों की सुविधा के लिए एंबुलेंस के परिचालन को सुचारू बनाए रखना है. इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की सूचना और समस्या से अवगत होने के लिए जिला, प्रखंड, नगरपालिका स्तर के साथ-साथ पेयजल, विद्युत विभाग के कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया गया है. प्रखंड स्तर पर सभी पदाधिकारियों को व्यवधानों को हटाने के लिए आवश्यक मशीनी उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details