चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराइकेला थाना क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ कैंप में सीआरपीएफ की बटालियन संख्या एफ-174 के हेड कॉन्स्टेबल 51 वर्षीय राघवेंद्र सिंह के ऊपर एक पेड़ गिर जाने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना बुधवार की दोपहर की है.
हेड कॉन्स्टेबल राघवेंद्र सिंह मूल रूप से मध्यप्रदेश के भिंड जिले के फूप थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. इस घटना के बाद सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों में शोक की लहर दौड़ गई है. मामले में जराइकेला पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. जानकारी के अनुसार जराइकेला सीआरपीएफ कैंप में मौजूद बटालियन के आनंदपुर कैंप के सहायक कमांडेंट सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार दोपहर पौने दो बजे राघवेंद्र सिंह ड्यूटी के लिए संतरी पोस्ट संख्या-4 की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पोस्ट के सामने अवस्थित सेमल के पेड़ का सूखा हुआ एक बड़ा हिस्सा उन पर आ गिरा. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई है.