झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा: CRPF के हेड कॉन्स्टेबल पर गिरा पेड़, घटनास्थल पर हुई मौत - चाईबासा में सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल पर गिरा पेड़

पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराइकेला थाना क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ कैंप में एक जवान की मौत पेड़ गिरने से हो गई. बुधवार को सीआरपीएफ की बटालियन संख्या एफ-174 के हेड कॉन्स्टेबल 51 वर्षीय राघवेंद्र सिंह के ऊपर एक पेड़ गिर जाने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

CRPF head constable killed by falling tree in chaibasa
CRPF head constable killed by falling tree in chaibasa

By

Published : Aug 12, 2020, 9:00 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराइकेला थाना क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ कैंप में सीआरपीएफ की बटालियन संख्या एफ-174 के हेड कॉन्स्टेबल 51 वर्षीय राघवेंद्र सिंह के ऊपर एक पेड़ गिर जाने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना बुधवार की दोपहर की है.

हेड कॉन्स्टेबल राघवेंद्र सिंह मूल रूप से मध्यप्रदेश के भिंड जिले के फूप थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. इस घटना के बाद सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों में शोक की लहर दौड़ गई है. मामले में जराइकेला पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. जानकारी के अनुसार जराइकेला सीआरपीएफ कैंप में मौजूद बटालियन के आनंदपुर कैंप के सहायक कमांडेंट सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार दोपहर पौने दो बजे राघवेंद्र सिंह ड्यूटी के लिए संतरी पोस्ट संख्या-4 की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पोस्ट के सामने अवस्थित सेमल के पेड़ का सूखा हुआ एक बड़ा हिस्सा उन पर आ गिरा. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई है.

इसे भी पढ़ें- उपमुख्यमंत्री रहते मुझ पर राजद्रोह का चार्ज लगाना सही नहीं था : सचिन पायलट

इधर, इसकी सूचना मिलते ही मनोहरपुर पुलिस निरीक्षक मोहम्मद खुर्शीद आलम, सहायक कमांडेंट सुरेंद्र कुमार कैंप पहुंचकर मामले की जानकारी ली. जबकि जराइकेला थाना प्रभारी संजय कुमार राय दलबल के साथ मौके पर पहुंच कार्रवाई में जुट गए. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया. वहीं, मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details