चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता मिली है. रविवार को सर्च अभियान के दौरान गोईलकेरा और टोन्टो थाना क्षेत्र तिलाइबेरा और राजाबासा के आसपास जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में बनाये हुए तीन नक्सली बंकर और हाईडऑउट (Hideout) को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त कर दिया. इसके साथ ही नक्सली कैंप से आईईडी बम और कई अन्य सामग्री बरामद की गयी है. फिलहाल इलाके में नक्सल विरोधी अभियान जारी है.
बरामद सामग्री की लिस्टः इस अभियान के दौरान बरामद एक आईईडी बम को बम निरोधक दस्ता ने जंगल में ही विस्फोट कर नष्ट कर दिया. बंकर और हाइडऑउट ध्वस्त कर सुरक्षा बल द्वारा बरामद सामग्री में 05 KG का एक IED बम, बीजीएल 02, एसएलआर बॉडीपार्ट 01, एके 47 का 20 खाली केस, बीजीएल खाली राउंड 1, एक सिलाई मशीन, 10 प्रिंटर कार्ट्रेज, 12 वोल्ट की एक बैटरी, दवाई और पट्टी-बड़ी मात्रा में, एक 500 लीटर की पानी की टंकी, 200 लीटर का एक ड्रम, इलेक्ट्रिक तार 100 मीट्रिक टन, दो नायलॉन कैरी बैग, तिरपाल, धागा, लैब टेस्ट ट्यूब, बेल्ट, दो टिफिन बॉक्स, 2 छोटी बैटरी और अन्य दैनिक उपयोग की सामान शामिल है.
बता दें कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान में भ्रमणशील होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद चाईबासा पुलिस, कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की विभिन्न बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पिछले 10 अक्टूबर से ये ऑपरेशन संचालित है.