झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में नक्सलियों का बंकर ध्वस्त और हाइडआउट तबाह, मौके से मिला एक आईईडी बम को किया नष्ट - झारखंड न्यूज

Demolished Naxalites bunkers in forest of Chaibasa. चाईबासा में नक्सलियों का बंकर ध्वस्त सुरक्षा बलों के द्वारा किया गया है. इसके अलावा गोईलकेरा और टोन्टो थाना क्षेत्र स्थित उनके हाइडआउट को भी सुरक्षा बलों ने तबाह कर दिया. नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में मौके से आईईडी बम समेत कई हथियार और सामग्री बरामद की गयी है.

Crime Security forces demolished Naxalites bunkers in forest of Chaibasa
चाईबासा के जंगल में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के बंकरों को ध्वस्त किया

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 26, 2023, 8:25 PM IST

चाईबासा में नक्सलियों का बंकर ध्वस्त और हाइडआउट तबाह, आईईडी बम को किया नष्ट

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता मिली है. रविवार को सर्च अभियान के दौरान गोईलकेरा और टोन्टो थाना क्षेत्र तिलाइबेरा और राजाबासा के आसपास जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में बनाये हुए तीन नक्सली बंकर और हाईडऑउट (Hideout) को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त कर दिया. इसके साथ ही नक्सली कैंप से आईईडी बम और कई अन्य सामग्री बरामद की गयी है. फिलहाल इलाके में नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

बरामद सामग्री की लिस्टः इस अभियान के दौरान बरामद एक आईईडी बम को बम निरोधक दस्ता ने जंगल में ही विस्फोट कर नष्ट कर दिया. बंकर और हाइडऑउट ध्वस्त कर सुरक्षा बल द्वारा बरामद सामग्री में 05 KG का एक IED बम, बीजीएल 02, एसएलआर बॉडीपार्ट 01, एके 47 का 20 खाली केस, बीजीएल खाली राउंड 1, एक सिलाई मशीन, 10 प्रिंटर कार्ट्रेज, 12 वोल्ट की एक बैटरी, दवाई और पट्टी-बड़ी मात्रा में, एक 500 लीटर की पानी की टंकी, 200 लीटर का एक ड्रम, इलेक्ट्रिक तार 100 मीट्रिक टन, दो नायलॉन कैरी बैग, तिरपाल, धागा, लैब टेस्ट ट्यूब, बेल्ट, दो टिफिन बॉक्स, 2 छोटी बैटरी और अन्य दैनिक उपयोग की सामान शामिल है.

बता दें कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान में भ्रमणशील होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद चाईबासा पुलिस, कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की विभिन्न बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पिछले 10 अक्टूबर से ये ऑपरेशन संचालित है.

इसी क्रम में संयुक्त अभियान गोईलकेरा थाना क्षेत्र ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र एवं टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में शुरू किया गया. रविवार को टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम राजाबासा के समीप जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. जहां उनको नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा पहले से ही आईईडी बम लगाया गया था. जिसे सुरक्षा बलों की टीम ने बरामद कर लिया और सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता उसे विस्फोट कर नष्ट किया गया.

इसे भी पढ़ें- पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों की साजिश विफल, तीन आईईडी बरामद

इसे भी पढ़ें- चाईबासा में ब्लास्ट पर ब्लास्ट, सुरक्षा बलों के साथ साथ ग्रामीणों को भी चुकानी पड़ रही भारी कीमत!

इसे भी पढ़ें- पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने की नक्सलियों की योजना विफल, दो आईईडी बम बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details