झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पश्चिमी सिंहभूम में जमीन विवाद में हत्या, पक्ष में फैसला ना होने पर युवक ने ली समझौता कराने वाले की जान - झारखंड न्यूज

पश्चिमी सिंहभूम में जमीन विवाद में हत्या हुई है. दो भाइयों के बीच जमीन विवाद में एक पक्ष में फैसला ना आने पर ग्रामीण मुंडा की हत्या (समझौता कराने वाला) कर दी गयी. ये मामला जेटेया थाना क्षेत्र का है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. Murder over land dispute in West Singhbhum

Crime Murder in land dispute in  West Singhbhum District
पश्चिमी सिंहभूम में जमीन विवाद में हत्या

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 27, 2023, 12:09 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के जेटेया थाना क्षेत्र अंतर्गत युदयजो गांव के हत्या हुई है. जमीन विवाद में ग्रामीण मुंडा (समझौता कराने वाला) की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई है. ये घटना गुरूवार शाम की शाम की बताई जा रही है. इस संबंध में पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढे़ं- Murder In Chaibasa: पिता ने कुल्हाड़ी से काटकर पुत्र को उतारा मौत के घाट, पुत्र की हत्या करने के बाद आरोपी पिता फरार

जमीन विवाद में हत्या के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार को युदयजो गांव में दो भाइयों के बीच जमीन का विवाद था. जिसको सुलझाने के लिए बैठक रखी गयी थी, इसमें ग्रामीण मुंडा सुनील लगुरी के साथ साथ दोनों भाई शामिल हुए थे. विवाद को लेकर दोनों भाइयों ने अपना अपना पक्ष रखा. ग्रामीण मुंडा सुनील लगुरी ने दोनों की बात सुनी और उसके बाद अपना निर्णय दिया.

इसी दौरान एक भाई ने उसके पक्ष में फैसला नहीं देने सुनील लगुरी पर आग-बबूला हो गया और गुस्से में कुल्हाड़ी मारकर ग्रामीण मुंडा की हत्या कर दी. इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया. इस घटना के ग्रामीण काफी सहम गये और किसी तरह इसकी सूचना जेटेया थाना को दी. घटना की जानकारी देर से मिलने के कारण पुलिस गुरुवार देर रात तक घटनास्थल पर नही पहुंच पाई थी. पुलिस की टीम शुक्रवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंची है. जेटेया थाना की टीम ने मौके से शव को कब्जे में ले लिया है और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details