झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोल्हान में माओवादियों का कैंप ध्वस्त, भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद

पश्मिमी सिंहभूम जिला में टोंटो थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार और कई सामान मिले हैं.

Chaibasa Crime New
भाकपा माओवादियों के बीच आंधे घंटे तक मुठभेड़

By

Published : Aug 12, 2023, 10:34 AM IST

Updated : Aug 12, 2023, 10:42 AM IST

देखें पूरी खबर

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत रेरडाकोचा जंगल के समीप पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा के कोर टीम के हथियार और कई सामान बरामद हुए. बता दें शुक्रवार को नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच लगभग आधे घंटे तक सीधी मुठभेड़ हुई. इसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया.

ये भी पढ़ें:Police-Naxal Encounter: पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में कोबरा के डिप्टी कमांडेंट जख्मी, सर्च ऑपरेशन में तीन आईईडी बम बरामद

कुल 17 आईईडी बरामद:पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि अग्रतर सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में गोला-बारूद एवं दैनिक उपयोग का सामानों की बरामदगी की गई. नौ अगस्त को अग्रतर सर्च अभियान में नक्सलियों के उस क्षेत्र में बनाए गए कई बंकर सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किया गया. सर्च में अलग-अलग स्थानों पर कुल 11 बंकर, जिसमें उनकी भारी मात्रा में गोला-बारूद एवं दैनिकी उपयोग की सामग्री पाई गई. जिसको ध्वस्त किया गया है. जिसमें सबसे बड़े बंकर 50 फीट x 25 फीट थे. अभियान के दौरान अभी तक कुल 17 आईईडी बरामद किए गए.

अभियान के क्रम में शुक्रवार लगभग 11 बजे पूर्वाह्न में टोन्टो थानान्तर्गत हुसिपी और तिलायबेड़ा के बीच पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माआवादी के उग्रवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच लगभग आधे घंटे तक पुनः मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के क्रम सीटी/ जीडी मुन्नालाल यादव एवं सीटी/जीडी सुशांता कुमार खुंटिया, 60 बीएन सीआरपीएफ के जख्मी हुए है.

जंगल की ओर भागे नक्सली:इससे पहले अभियान के दौरान दिनांक 9 अगस्त को टोंटो थानान्तर्गत रेरडाकोचा जंगल के समीप पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्र में माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई. प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा की कोर टीम के साथ पांच वर्षों के बाद सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ एवं सरजामबुरू से विस्थापित होने के बाद उनका नया मुख्यालय ध्वस्त किया गया. इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल एवं पहाड़ का लाभ उठाते हुए भाग खड़े हुए.

सीआरपीएफ जवान शहीद:पुलिस बल की त्वरित कार्रवाई से पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, रांची एवं सीआरपीएफ झारखण्ड सेक्टर, झारखण्ड रांची के सहयोग से हेलीकॉप्टर के माध्यम से तत्काल प्राथमिकी उपचार के पश्चात जख्मी सुरक्षा कर्मियों को उच्चत्तर इलाज के लिए रांची ले जाया गया. जहां इलाज के क्रम में सीटी/जीडी सुशांत कुमार खुंटिया 60 बीएन सीआरपीएफ शहीद हो गये. जख्मी सुरक्षा कर्मी सीटी/ जीडी मुन्नालाल यादव की स्थिति स्थिर है. झारखण्ड पुलिस एवं अभियान में शामिल सभी संयुक्त बलों के द्वारा सीटी/ जीडी सुशांत कुमार खुंटिया को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

इन चीजों की हुई बरामदगी:84 एम0एम0 इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार 1, 84 एम0एम0 इम्प्रोवाइज्ड बम-6, 51 एम0एम0 पैरा मोर्टार बम-1, इम्प्रोवाइज्ड एच0ई0 04 एम0एम0 मोर्टार - 01, डाइरेक्शनल बम-1, नक्सल तीर और धनुष-1, तीर बम-36, केन आईईडी (10 किग्रा / 03 किग्रा) - 4, गन पाउडर-15 किग्रा, विस्फोटक अमोनियम पाउडर ( गन पाउडर / यूरिया / सल्फर) - 45 किग्रा, कोर्डेक्स वायर-205 मीटर, डेटोनेटर-151, एएनएफओ-15 किग्रा, इलेक्ट्रिक वायर - 150 मीटर, इलेक्ट्रिक वायर (केबल) - 50 मीटर, बैटरी (12 वोल्ट) - 1, बैटरी (9 वोल्ट)-23, पेंसिल बैटरी-1 पैकेट, आईईडी केन कंटेनर 15, लोहे के छरे-3 किग्रा, नक्सल यूनिफॉर्म-1, नक्सल बैनर 15, नक्सल शहीद वेदी- 1, प्रिंटर-4, प्रिंटर इक-1 कार्टन, कार्बन पैड 2, साईकिल - 2, मच्छरदानी-2, सुतली रस्सी-2 किग्रा, यूनिफार्म बेल्ट-1, टेबल फैन 1, ड्रिल मशीन बिट 10, सोलर प्लेट-2, इक्सप्लोजिव आईडीएल-03, डाइरेक्शनल पाइप आईईडी- 1, ड्राइ सेल बैटरी-10, इलेक्ट्रिक वायर- 150 मीटर, पौच-8, लाल सलाम (चिन्ह) - 1, समेत खाने पीने का सामान और विभिन्न प्रकार की आवश्यक दवाइयां बरामद की गयी हैं.

पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा:पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, रमेश उर्फ अनल, अजय महतो, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी.

इन जवानों ने की कार्रवाई:उक्त आसूचना के आलोक में इनके विरूद्ध कारगर कार्रवाई के लिए चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बीएन , 203 बीएन, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 बीएन, 197 बीएन, 157 बीएन, 174 बीएन, 134 बीएन, 193 बीएन, 07 बीएन, 26 बीएन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा था. इसी क्रम में दिनांक आठ अगस्त से एक विशेष संयुक्त अभियान टोन्टो थानान्तर्गत सरजामबुरू, रेंगड़ाहातु, लुईया एवं हुसीपी के मध्य में अवस्थित जंगल क्षेत्र में संचालित किया जा रहा था.

Last Updated : Aug 12, 2023, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details